Home

मलेरिया से बचाव को रात में मच्छरदानी जरूरी: सिविल सर्जन

सिवान:मलेरिया से बचाव के लिए रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य है। यह बात सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने मलेरिया माह को लेकर आयोजित मीडिया कार्यशाला में कही। उन्होंने बताया कि मलेरिया एक संक्रामक रोग है, जो मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षणों में ठंड के साथ बुखार, सिरदर्द, उल्टी, पसीना आना और कमजोरी शामिल हैं। ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।

डॉ प्रसाद ने बताया कि मलेरिया चार प्रकार का होता है। प्लास्मोडियम विवैक्स (पीवी), प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम (पीएफ), प्लास्मोडियम मलेरिया (पीएम) और प्लास्मोडियम ओवेल (पीओ)। बिहार में मुख्य रूप से पीवी और पीएफ मलेरिया के मामले मिलते हैं। इनमें पीएफ सबसे खतरनाक होता है, जबकि पीवी सबसे सामान्य। समय पर जांच और इलाज से मलेरिया से बचा जा सकता है।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने बताया कि वर्ष 2024 में जिले में मलेरिया के 11 मामले सामने आए थे। वर्ष 2025 में अब तक 5 मामले मिले हैं। इनमें आंदर, दारौंदा, हसनपुरा, रघुनाथपुर और जिरादेई से एक-एक मामला सामने आया है। अधिकतर मरीज दूसरे राज्यों से लौटे लोग हैं।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार हर साल जून को एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाती है। इसका उद्देश्य लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करना और बीमारी के नियंत्रण व उन्मूलन की दिशा में सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देना है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि मानसून में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में घर और आसपास सफाई रखें। जल जमाव न होने दें। अनुपयोगी बर्तन, कूलर, पानी की टंकी, टायर और पशु-पक्षियों के पानी पीने के बर्तन समय-समय पर साफ करें।

कार्यशाला में डीआईओ डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम विशाल कुमार सिंह, डीवीबीडीसी नीरज कुमार सिंह, डीपीसी इमामुल होदा, वीडीसीओ विकास कुमार और कुंदन कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमजद अली, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी सहित कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

पौष मास अमावस्या पर सोनपुर के वंदना घाट पर हुआ गंगा आरती

छपरा(सारण)माँ तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ हरिपुर वैशाली द्वारा त्रिवेणी महाआरती कि भव्य प्रस्तुती पौष…

2 hours ago

डीएम ने जनता दरबार में किये कई समस्याओं का समाधान

जनता दरबार में 40 से अधिक परिवादी हुए उपस्थित दरभंगा(बिहार)दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने अपने…

3 hours ago

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्री प्राइमरी किट का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में संचालित 49 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को कस्तूरबा…

3 days ago

निःशुल्क सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 11मार्च को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज के सभागार कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार…

3 days ago

पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने की उठी मांग

छपरा:पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय को बिहार विधान…

5 days ago

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…

2 weeks ago