भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सहसरॉव पंचायत के चक्रवृद्धि गांव के एडवोकेट ध्रुवनाथ प्रसाद का मंगलवार के रात्रि में सीवान अस्पताल में निधन हो गया। एडवोकेट प्रसाद सीवान सिविल कोर्ट में 1997 से प्रैक्टिस करते थे।इनके पुत्र गुड्डू कुमार ने बताया कि मंगलवार को हल्का तबियत खराब होने पर इलाज के लिए सीवान ले गया जहाँ कोरोना संक्रमण के अधिक मरीज मिलने पर समय से इलाज मिलने में देरी हुई। जब हमलोग चिकित्सक के पास ले गए तो चिकित्सक ने देख कर बोले की हिर्दयगति रुकने से इनकी मौत हो गयी है।इसके बाद एडवोकेट प्रसाद के शव को रात्रि में घर लाकर दाह संस्कार कर दिया गया। वही सुबह जब एडवोकेट प्रसाद की आसमयिक निधन की खबर मिली तो गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।वही शोक जताते हुए एडवोकेट जयप्रकाश सिंह बताया कि ध्रुवनाथ प्रसाद एक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। इनके निधन से सीवान सिविल कोर्ट से एक अच्छे व्यक्त्वि के धनी एडवोकेट के जाने से क्षति हुई है।ईश्वर इनके परिजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें।शोक व्यक्त करने वालो में मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज साहनी,मुखिया जयशंकर भगत,कासिम अंसारी,सरपंच प्रतिनिधि श्रीकांत शर्मा,दिनेश कुशवाहा, मुकेश प्रसाद,गौतम चौरसिया, बंगाली प्रसाद,बीडीसी सदस्य सुनील ठाकुर,रंजीत कुमार यादव उर्फ अर्थी बाबा,श्रीभगवान कुशवाहा, डॉ एम के महतो, कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर के मंडल, जय प्रकाश राय आदि ने उनके घर पहुच परिजनों को सांत्वना दिया।
दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते अपराधी हुए फरार आभूषण दुकान में लूट की घटना…
बसंतपुर(सीवान)जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 22 नवंबर को एक नाबालिग…
सारण(छपरा)भगवत विद्यापीठ स्कूल में साहित्य सृजन में छात्रों की रुचि को कैसे विकसित किया जाए…
राज्य में 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत छपरा:किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को गेहूं बीज वितरण की…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में अवस्थित बंधन बैंक से रुपया निकासी कर अपने…
Leave a Comment