बिरौल:दरभंगा जिले में जल संकट और संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारी को लेकर सोमवार को बिरौल अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय सांसद और लोकसभा में भाजपा के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने की। बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सलीम अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी शशांक राज, अनुमंडल स्तर के सभी अधिकारी और संबंधित प्रखंडों के अधिकारी मौजूद थे।
सांसद डॉ. ठाकुर ने सभी अधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिया कि बाढ़ पूर्व सभी जरूरी कार्य तय समय सीमा में पूरे करें। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में आम जनता को परेशानी न हो, इसके लिए पूरी तत्परता से काम करें।
जल संकट की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को विशेष रूप से सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायतों में नल-जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अभियंताओं को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए। कहा गया कि जल संकट से जूझ रहे लोगों को जल्द राहत मिले, यह सुनिश्चित करें।
किसानों को समय पर बिजली कनेक्शन देने के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि कृषि कार्य से जुड़े सभी आवेदन का शीघ्र निष्पादन करें। ताकि किसानों को सिंचाई में कोई दिक्कत न हो।
सांसद ने सभी जल मीनारों को दुरुस्त रखने, नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति को व्यवस्थित करने और ग्रामीण क्षेत्रों के चापाकलों की मरम्मती के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाने को कहा।
सर्पदंश की दवा सभी अस्पतालों में उपलब्ध कराने और पशु चारे की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। सांसद ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी और कर्मी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी टोले या मोहल्ले में जल संकट से कोई परेशानी न हो।
बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी दरभंगा, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल, किरतपुर, गौड़ाबौराम और बिरौल के अंचलाधिकारी, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी दरभंगा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment