Home

दरभंगा में जल संकट-बाढ़ से निपटने को सांसद ने दी सख्त हिदायत

बिरौल:दरभंगा जिले में जल संकट और संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारी को लेकर सोमवार को बिरौल अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय सांसद और लोकसभा में भाजपा के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने की। बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सलीम अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी शशांक राज, अनुमंडल स्तर के सभी अधिकारी और संबंधित प्रखंडों के अधिकारी मौजूद थे।

सांसद डॉ. ठाकुर ने सभी अधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिया कि बाढ़ पूर्व सभी जरूरी कार्य तय समय सीमा में पूरे करें। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में आम जनता को परेशानी न हो, इसके लिए पूरी तत्परता से काम करें।

जल संकट की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को विशेष रूप से सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायतों में नल-जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अभियंताओं को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए। कहा गया कि जल संकट से जूझ रहे लोगों को जल्द राहत मिले, यह सुनिश्चित करें।

किसानों को समय पर बिजली कनेक्शन देने के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि कृषि कार्य से जुड़े सभी आवेदन का शीघ्र निष्पादन करें। ताकि किसानों को सिंचाई में कोई दिक्कत न हो।

सांसद ने सभी जल मीनारों को दुरुस्त रखने, नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति को व्यवस्थित करने और ग्रामीण क्षेत्रों के चापाकलों की मरम्मती के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाने को कहा।

सर्पदंश की दवा सभी अस्पतालों में उपलब्ध कराने और पशु चारे की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। सांसद ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी और कर्मी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी टोले या मोहल्ले में जल संकट से कोई परेशानी न हो।

बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी दरभंगा, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल, किरतपुर, गौड़ाबौराम और बिरौल के अंचलाधिकारी, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी दरभंगा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

1 week ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

2 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

2 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

2 weeks ago

छपरा के बाल वैज्ञानिक आशीष और प्रियंका ने राज्य स्तर पर बनाई पहचान, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया सम्मानित

छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…

2 weeks ago