सिवान:फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाले पंचायतों के मुखिया को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 18 जून को पटना के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा। कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता चयनित मुखिया को प्रशस्ति पत्र देंगे। इस मौके पर राज्य के सभी 38 जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन राज्य कार्यालय (फाइलेरिया) और पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें सभी जिलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीबीडी पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन, सिफार, लेप्रा सोसायटी और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी शामिल होंगे।
फाइलेरिया के राज्य सलाहकार डॉ. अनुज सिंह रावत ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिले फाइलेरिया से प्रभावित हैं। इससे बचाव के लिए हर साल सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाता है। इसमें 2 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को दवा दी जाती है। यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है। इसके लक्षण 10 से 15 साल बाद दिखते हैं। पुरुषों में यह हाथ, पैर और जननांग में सूजन के रूप में दिखता है। महिलाओं में स्तन, हाथ, पैर और जननांग में सूजन होती है।
डॉ. रावत ने बताया कि इससे बचाव का सबसे आसान तरीका दवा का सेवन है। यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है। सभी को इसे खाना जरूरी है। फाइलेरिया से लड़ाई में सभी का सहयोग जरूरी है। इसके लिए 10 फरवरी 2026 से राज्य के सभी जिलों में एमडीए कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment