सिवान:फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाले पंचायतों के मुखिया को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 18 जून को पटना के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा। कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता चयनित मुखिया को प्रशस्ति पत्र देंगे। इस मौके पर राज्य के सभी 38 जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन राज्य कार्यालय (फाइलेरिया) और पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें सभी जिलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीबीडी पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन, सिफार, लेप्रा सोसायटी और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी शामिल होंगे।
फाइलेरिया के राज्य सलाहकार डॉ. अनुज सिंह रावत ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिले फाइलेरिया से प्रभावित हैं। इससे बचाव के लिए हर साल सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाता है। इसमें 2 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को दवा दी जाती है। यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है। इसके लक्षण 10 से 15 साल बाद दिखते हैं। पुरुषों में यह हाथ, पैर और जननांग में सूजन के रूप में दिखता है। महिलाओं में स्तन, हाथ, पैर और जननांग में सूजन होती है।
डॉ. रावत ने बताया कि इससे बचाव का सबसे आसान तरीका दवा का सेवन है। यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है। सभी को इसे खाना जरूरी है। फाइलेरिया से लड़ाई में सभी का सहयोग जरूरी है। इसके लिए 10 फरवरी 2026 से राज्य के सभी जिलों में एमडीए कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment