Home

माली समाज के उत्थान के लिए मेरी नीति और नियत साफ है : पृथ्वीराज माली

भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले का धूम धाम से मना 191 वीं जयंति

हाजीपुर(वैशाली)माली समाज के उत्थान के लिए मेरी नीति और नियत साफ है।इस समाज को हर संभव मदद करूंगा।यह बात मुख्य अतिथि भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने जिले के जन्दाहा बाजार स्थित बीस सूत्री के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार भक्त के आवासीय परिसर में आयोजित माली(मालाकार)समाज हाजीपुर के बैनर तले भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फूले की 191 वीं जयंति समारोह को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि ज्योति बा फूले,माता सावित्रीबाई फूले का जीवन संघर्ष भरा रहा है।

इनके बारे मे जितना भी कहा जाए वह कम है।इन लोगों ने समाज को बहुत कुछ दिया है।मेरी भी नीति और नियत साफ है।मैं अपने समाज के बारे में जानकारी हासिल किया और अब इस समाज के लिए सिर्फ काम करूंगा।काम ही मेरा जीवन का लक्ष्य है।

माली समाज का आजादी के बाद से अब तक बिहार में एक भी सांसद,विधायक,विधान परिषद सदस्य नहीं बना यह दुर्भाग्यपूर्ण है।इस समाज से एम पी,एमएलए,एमएलसी जरूर बनेगा।मेरी कोशिश है कि माली समाज की पहचान पूरे देश में हो।कोरोना काल से मैने बहुत कुछ सीखा है।

गरीब होना कोई बुरी बात नहीं पर गरीब बने रहना बुरी बात है।अपने समाज के लिए जो भी करने की कोशिश करनी चाहिए।मैनें भी दिल्ली मे रहकर मिट्टी खोदने का काम किया।मेरा जीवन भी काफी संघर्ष भरा है।मैनें एक कंपनी खोली है और उससे समाज के लोगों को जब भी जरूरत होती है मदद करता हूं।गरीब लोगों की आप लोग भी मदद करें।कार्यक्रम में सबसे पहले भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फूले की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और इनके सपने को साकार करने का सभी ने संकल्प लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम प्रवेश भक्त ने कहा कि कथनी से करनी भली है।

अपने पड़ोस के बच्चों को शिक्षा दीजिए।सभी लोग दृढ़संकल्प होकर समाज के लोगों को शिक्षित बनाने की कोशिश करें।दहेज प्रथा को खत्म करें।कंप्यूटर की शिक्षा अपने बच्चे को दिलाएं।बच्चियों को शिक्षित करें और मोबाइल प्रथा से दूर रखने की नसीहत दी।वहीं सुरेन्द्र भक्त ने कहा कि गहना जेवर रूप शृंगार,शिक्षा बिना सब बेकार।हम पिछड़े नहीं है।हम भी आसमान से तारे तोड़कर ला सकते हैं।माता सावित्रीबाई ने नारी उत्थान के लिए संघर्ष किया।वहीं शिक्षक शत्रुघ्न भक्त ने कहा कि माली समाज एकजुट हो रहे हैं।प्रयासरत रहें,संघर्षरत रहें तो सफलता जरूर प्राप्त होगी।वहीं अशोक आजाद ने कहा कि माली समाज के लोग एकजुट होकर तन मन धन से भारतीय जन परिवार पार्टी को मजबूत करें।उन्होंने ने कहा कि आधी रोटी खाइए लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाईये।पृथ्वी कुमार माली के हाथों को मजबूत करें।वहीं कार्यक्रम से अरविंद कुमार भक्त ने कहा कि माली समाज अपने काम को छोड़ें नहीं बल्कि उसे व्यवसाय के रूप में विकसित करें।

अपनी सोंच को बदलें।समाज भी बदल जायेगा।समाज के लिए एकत्रित होकर लड़ें।कार्यक्रम की अघ्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक गौतम कुमार भक्त ने की।जबकि कार्यक्रम का संचालन युवा नेता अजय मालाकार ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज मे किया।संचालन के दौरान इन्होंने भी माली समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी एकजुट होकर भारतीय जन परिवार पार्टी को मजबूत करें।वहीं पूर्व मुखिया मनोज दिवाकर ने कहा कि माता सावित्रीबाई फूले ने समाज के दलित,शोषित,पिछड़े,अल्पसंख्यकों को शिक्षित करने के लिए काफी संघर्ष किया।इन्होंने ने बिहार सरकार से माली समाज को आरक्षण देने की मांग की ताकि इस समाज से भी एमपी,एमएलए,एमएलसी बन सके।कार्यक्रम में ही माली (मालाकार)समाज का जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार भक्त को सर्व सम्मति से चुना गया।वहीं कार्यक्रम को सुनिल भक्त उप मुखिया,राज कपूर भक्त मुखिया,अरविंद भक्त सरपंच थाथन पंचायत हाजीपुर,उपेन्द्र भक्त,राम प्रवेश भक्त,महेन्द्र भक्त,संजय भक्त पंच,डॉक्टर शत्रुघ्न भक्त गराही,बीस सूत्री के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार भक्त आदि ने भी संबोधित किया।

वहीं कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।जबकि कार्यक्रम में अवर निरीक्षक सुजीत कुमार,अशोक भक्त,भोला भक्त,अंगद कुमार भक्त,स्वतंत्र लाल भक्त,युवराज लाल भक्त,बिट्टू कुमार,विश्वजीत कुमार शिक्षक,शुभम कुमार,विनय बिहारी जिला परिषद प्रत्याशी,गौतम बजाज वार्ड सदस्य के पति राघोपुर,जय प्रकाश भक्त वार्ड सदस्य,सुमन भक्त वार्ड सदस्य,जितेन्द्र कुमार पंच,संजय भक्त पंच,भोला भक्त,पूर्व पंचायत समिति सदस्य फूल कुमारी देवी,आयुषी कुमारी,वंदना कुमारी,कुसूम देवी,किरण देवी,सुमन कुमारी,प्रिया,प्रीति,महावीर बाबू,श्रृष्टी आदि समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित हुए।अंत में कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार भक्त ने सभी का धन्यवाद किया और कार्यक्रम समाप्त हुआ।

रिपोर्टर-मोहम्मद शाहनवाज अता

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…

6 hours ago

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago