nahar ka baandh tootane se do sau se adhik gharon mein ghusa paanee
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के नगवां गांव में गुरुवार के रात्रि में नहर का बांध टूटने से दो सौ से अधिक घरों में नहर का पानी घुस गया।नगवा गांव पानी से चारो तरफ से घिर गया है। घरों में पानी प्रवेश करने से दर्जनों परिवार घर छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं। घरों के आवश्यक समान व मवेशियों को लोग सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को मजबूर हो गए ।
लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को सहायता नहीं किया गया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह छपरा मलमलिया पथ एनएच 331 को नगवां में जाम कर प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित ग्रामीण नहर के स्लूइस गेट को बंद करने और नहर के बांध की मरम्मति करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि गुरुवार की रात नगवां में नहर का बांध टूट जाने से नगवां यादव टोला, नालबंद टोला, लोहार टोला, कोईरी टोला के करीब दो सौ से अधिक घरों में या तो पानी घुस गया है अथवा लोगों के घर पानी से घिर गया हैं।
इससे सुदामा राय, कृष्णा राय, अशोक राय, संतोष राय, दीना राय, रामनाथ राय, लालबहादुर राय सहित दर्जनों घरों के लोग अपने निकट संबंधियों के यहां पलायन कर गए हैं। कुछ लोग अपने घरों के सामानों व मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटे हुए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लाइनें लग गईं। इससे गाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना मिलने पर बीडीओ डॉ. अभय कुमार, थानाध्यक्ष विपिन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। उन्होंने नहर के टूटे हुए बांध का मुआयना किया। बीडीओ की सूचना पर गंडक विभाग के एसडीओ भी पहुंच गए। अधिकारियों ने मलमलिया में बने स्लूइस गेट को बंद कराया गया।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment