National Librarian Day celebrated in Haryana Central University
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा शुक्रवार 09 जुलाई, 2019 को राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की ओर से विशेषज्ञ व्याख्यान एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित विशेषज्ञ व्याख्यान में दिल्ली विश्वविद्यालय पुस्तकालय प्रणाली, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. डी.वी. सिंह विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। ‘शिक्षा में पुस्तकालय की भूमिका: पद्मश्री डॉ. एस. आर. रंगनाथन की दृष्टि से‘ विषय पर आयोजित व्याख्यान में डॉ. सिंह ने डॉ. एस.आर. रंगनाथन के जीवन, उनके विचारों पर विस्तृत प्रकाश डाला और उनके विचारों का अनुसरण करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने पुस्तकालय के महत्त्व व विभिन्न सेवाओं के बारे में प्रकाश डाला तथा पुस्तकालय के क्षेत्र में इंटरनेट के उपयोग पर भी चर्चा की।
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. पवन कुमार सैनी ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खण्ड चार में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन में विभाग की सहायक आचार्य सुश्री सपना व श्री अमित कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। रंगोली प्रतियोगिता में नैन्सी ने प्रथम, शिखा यादव व सरोज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अंकित, गौरव व स्वाति क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गौरव ने प्रथम, नैन्सी ने द्वितीय तथा स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रो. संजीव कुमार व धन्यवाद ज्ञापन स्वामी दयानन्द सरस्वती पीठ के पीठाचार्य प्रोफेसर रणवीर सिंह ने दिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय ने सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार व नरेश कुमार तथा सहायक आचार्य डॉ. जितेंद्र कुशवाहा व डॉ. प्रमोद जोशी सहित विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment