Homeदेशबिहारविविध

10 मई को दरभंगा में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

दरभंगा:10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसे सफल बनाने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दावा वाद, एक्साइज, शमनीय आपराधिक वाद, एनआई एक्ट, विद्युत, वन, श्रम और मापतौल विभाग से जुड़े मामलों का निपटारा सुलह के आधार पर किया जाएगा।

न्यायाधीश तिवारी ने अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजें। उनके साथ प्रि-काउंसलिंग करें। सभी अधिकारी अपने स्तर से बेहतर प्रयास करें। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव आरती कुमारी और दरभंगा सदर के सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे।