सिवान:नीट यूजी परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन को लेकर शुक्रवार को डॉ. अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और केंद्राधीक्षकों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और नकलविहीन माहौल में कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि शनिवार 4 मई को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी परीक्षा होगी। कुल 5446 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा कक्ष, प्रवेश द्वार और कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वीडियो ग्राफी की व्यवस्था भी की गई है। इनकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष से होगी। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा। यहां से सभी केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। किसी भी शिकायत या समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा।
हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। गश्ती दल भी सक्रिय रहेंगे। परीक्षार्थियों की दो स्तर पर तलाशी होगी। पहली बार प्रवेश द्वार पर और दूसरी बार परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, धातु की वस्तुएं, घड़ियां, कैलकुलेटर और मोबाइल फोन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। जिला पदाधिकारी ने चेतावनी दी कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी केंद्रों के अंदर और बाहर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भीड़-भाड़ और अनुचित गतिविधियों पर रोक रहेगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा।
हर केंद्र पर पेयजल, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा और सहायक कर्मियों की व्यवस्था की गई है।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment