Home

वैशाली में नया औद्योगिक क्षेत्र, 1283 एकड़ भूमि चिन्हित

वैशाली(बिहार)वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव ने भवन निर्माण, उद्योग, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ग्रामीण कार्य, नगर विकास और योजना एवं विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी एनआईसी के वीसी रूम से जुड़े।

उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली में नए औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा और स्वीकृति के बाद 1283 एकड़ भूमि चिन्हित कर विभाग को भेजी गई। कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई है। नया औद्योगिक क्षेत्र राजापाकर, जंदाहा, महुआ, सहदेई बुजुर्ग और राघोपुर अंचल में फैलेगा। यह दरभंगा-आमस एक्सप्रेसवे के पास होगा। इसके पूरा होने पर रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। जिलाधिकारी ने योजना को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।

पीएमएफएमई योजना की समीक्षा में बताया गया कि वैशाली का रैंक पूरे राज्य में नौवें स्थान पर है। उपलब्धि 89.5% है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत जिले में 50,408 आवेदन मिले हैं। जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।

ऊर्जा विभाग की समीक्षा में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वैशाली में 1,791 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य था। अब तक 1,738 मीटर लग चुके हैं। उपलब्धि 97.04% है। ब्रेडा ने 258 मकानों पर सोलर सिस्टम लगाया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लंबित बिजली बिल और अनुरक्षकों के मानदेय भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

नल जल योजना के निरीक्षण अभियान में 21 फरवरी 2025 को जिले में 1,124 योजनाओं का निरीक्षण हुआ। 52 योजनाएं बंद मिलीं, जिन्हें चालू कर दिया गया। ग्रामीण कार्य विभाग को बरसात से पहले सभी ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त करने और सड़कों की स्थिति जानने के लिए स्वतंत्र फीडबैक तंत्र विकसित करने का निर्देश दिया गया।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 25 योजनाएं ली गई हैं। इनमें से 23 की निविदा प्रकाशित हो चुकी है। जिलाधिकारी ने सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी नीरज, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक स्नेहा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी गुंजन कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

सहाजितपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने परिजन के बिना अनुमति का कराया पोस्टमार्टम

सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…

2 days ago

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

2 weeks ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

3 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

3 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

3 weeks ago