अब घर घर पहुँच खराब पड़े सरकारी चापाकल की मरम्मति करेगें मिस्त्री:डीएम
सीवान(बिहार)जिले के सभी प्रखंडों में खराब पड़े सरकारी चापाकलों की साधारण मरम्मति का कार्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल, सीवान द्वारा करायी जायेगी।आगामी गर्मी को देखते हुए सरकार के निर्देश के अनुपालन में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग चापाकल मरम्मति कार्य की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है।इस कार्य रूप देने के लिए सोमवार को जिला पदाधिकारी,सीवान के द्वारा समाहरणालय परिसर से 09 चापाकल मरम्मति वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मौके पर लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल सीवान के कार्यपालक अभियंता श्री सुभाष चन्द्र सिन्हा, सहायक अभियंता, श्री अनन्त कुमार गुप्ता एवं श्री सुधांशु शेखर चौबे, सभी कनीय अभियंता तथा सभी प्रमण्डलीय कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता ई० श्री सुभाष चन्द्र सिन्हा ने बताया की मरम्मति वाहन सभी 19 प्रखण्डों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक भ्रमण कर मरम्मति का कार्य करेगी। जिला में 40235 अदद सरकारी चापाकलों का लाभ आमजनों को मिल रहा है। जिले में खराब चापाकलों की मरम्मति हेतु प्रमण्डलीय कार्यालय में अधिष्ठापित प्रमण्डलीय नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर- 06154-242075 एवं अवर प्रमण्डल के विभागीय फोन नम्बर-8544428678, 8544428680 पर कॉल कर पहले सूचना देनी होगी। कार्यालय में सूचना प्राप्त होने के उपरान्त संबंधित प्रखण्डों के कनीय अभियंताओं को सूचना प्रदान की जायेगी, जहाँ से वे चापाकल मरम्मति दल को भेज कर उसमे तैनात मरम्मति दल से मरम्मति कार्य करायेंगे। चापाकलों की साधारण मरम्मति जिसमें वॉकेट बदलना,वाल्भ बदलना, हैंडील बदलना आदि शामिल है, को निःशुल्क किया जायेगा।कार्यपालक अभियंता ने बताया की आमजन सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक प्रमण्डलीय नियंत्रण कक्ष में अपनी समस्या लोकेशन सहित नोट करा सकेंगे, जिसके बाद विभाग मरम्मति की कार्रवाई करेगी।