अब 20 रुपए में मिलेगा दीदी की रसोई का शुद्ध भोजन
पटना:जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई में अब 20 रुपए में शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा। पहले यह भोजन 40 रुपए प्रति थाली की दर से दिया जा रहा था। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
दीदी की रसोई का संचालन राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और कई सरकारी संस्थानों में किया जा रहा है। प्रति थाली भोजन की लागत लगभग 40 रुपए है। अब 20 रुपए की दर से भोजन देने पर शेष राशि राज्य सरकार जीविका को देगी।
इस फैसले से अस्पतालों में इलाज कराने आए बाहरी मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने यह व्यवस्था राज्य के सभी समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड और अंचल कार्यालयों में भी लागू करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं। सरकार का कहना है कि वह सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जरूरी और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

