छपरा:बिहार और उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध गैर सरकारी सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की स्थानीय शाखा कार्यालय साधनापूरी छपरा में संस्था द्वारा सदर प्रखंड अंतर्गत के 9 पंचायत से गोद लिए गए लगभग 50 मरीजों को पोषाहार वितरण किया गया। इस दौरान संस्था प्रमुख डॉ अंजु सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री एवं सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान में संस्था निरंतर प्रयासरत है।
क्योंकि बिहार के साथ- साथ उत्तर प्रदेश में भी लगातार टीबी मरीजों को पोषाहार देकर एवं जागरूक किया जा रहा है। ताकि गांव से लेकर राज्य और देश को टीबी मुक्त किया जा सके। उन्होंने समाज में सभी सक्षम लोगों से इस अभियान में आगे बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की अपील की है। वहीं डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने टीबी मरीजों की समस्याओं से अवगत होने के बाद कहा कि लगातार छह महीने तक दवा का सेवन करने के साथ ही नियमित रूप से पोषाहार के रूप में पौष्टिक आहार खाने की आवश्यकता है।
मुकेश कुमार ने मरीजों को डीबीटी संबंधित जानकारी दी गई। जबकि कुमार अमित ने मरीजों को दवा खत्म होने के बाद पुनः जांच की सलाह दी गई। सबसे अहम बात यह है कि इस अवसर पर सभी मरीजों के वजन मे बढ़ोतरी पाई गई है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवकाश प्राप्त मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिंहा, जिला यक्ष्मा विभाग के एसटीएस मुकेश कुमार, एसटीएलएस कुमार अमित सिंह, डॉ अलका सिंह, सुमन, मणि शाही, प्रीति शाही, राजेश सिंह सहित कई अन्य अधिकारी और टीबी मरीजों के अलावा अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरिजीत सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने किया।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment