Homeदेशबिहारशिक्षा

“एक पेड़ – एक जीवन” का नारा के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए लिया गया शपथ: डॉ.अंजली सिंह

छपरा:राखी पर्व की पूर्व संध्या पर आइडल स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ विद्यालय परिसर में लगे विभिन्न पौधों और पेड़ों को राखी बांधी। बच्चों ने पेड़ों को राखी बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया और यह वचन दिया कि वे आजीवन पेड़ों को सुरक्षित रखने और उनके संवर्धन में योगदान देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन से हुई।

उक्त विद्यालय की संस्थापिका डॉ अंजली सिंह ने कहा कि पेड़ हमारी धरती के जीवनदायिनी हैं और उनका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। बच्चों ने समूह बनाकर विद्यालय परिसर के सभी पौधों और पेड़ों को राखी बांधी, मिठाई खिलाई और जल व खाद डालकर उनकी देखभाल का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर “एक पेड़ – एक जीवन” का नारा लगाया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल को भविष्य में भी जारी रखने और हर वर्ष राखी पर्व पर इस प्रकार का आयोजन करने का निर्णय लिया। यह कार्यक्रम न केवल भाई-बहन के रिश्ते का उत्सव था, बल्कि धरती मां और उसके हरे-भरे जीवन से जुड़ाव का भी एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।

इस मौके पर शिक्षकों ने छात्रों को पेड़-पौधों के लाभ, वनों की कटाई से होने वाले नुकसान और हरित आवरण बढ़ाने के उपायों के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपने घर, मोहल्ले और गांव में भी इस अभियान को आगे बढ़ाने का प्रण लिया। विद्यालय की साक्षी, शौर्य, अक्षित, अंश, हर्ष, प्रतीक राज, रौशनी, आराध्य रिया, कृति, सन्नी, विराट, अयनांश और आकांक्षा सहित कई अन्य के द्वारा अपने हाथ से राखी बना कर लाए थे। इस मौके पर विद्यालय की निर्देशिका डॉ अंजली सिंह, प्राचार्या श्री मति सोनी सिंह शिक्षक युवराज सिंह, विजय कुमार, ओम प्रकाश सर प्रियल मिस, स्नेहा मिस, सलोनी मिस ने सहयोग किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।