मोतिहारी:रामनवमी पर्व 6 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा। इसे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि पर्व के दौरान कड़ी निगरानी और सतर्कता जरूरी है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे जुलूस और शोभायात्रा के मार्गों पर लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहें।
जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 315 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। सदर अनुमंडल क्षेत्र में 120, चकिया में 41, पकड़ीदयाल में 54, ढाका में 44, रक्सौल में 13 और अरेराज में 43 स्थानों पर बल तैनात रहेगा। अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम बनाने का निर्देश दिया गया है।
जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा। इसके लिए तीन पालियों में दंडाधिकारी और कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06252-242418 है। सभी अनुमंडल कार्यालयों में भी नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।
हर जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पूजा समिति की ओर से दो और प्रशासन की ओर से एक वीडियोग्राफर तैनात रहेगा। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुलूस के आसपास सिविल ड्रेस में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा, जो हर गतिविधि पर नजर रखेगा।
जुलूस में डीजे और आपत्तिजनक नारे या संगीत पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। उल्लंघन करने पर पूजा समितियों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी तैनात अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर अपने स्थान पर पहुंचें और जुलूस समाप्त होने तक वहीं बने रहें।
पुलिस विभाग की साइबर टीम को सक्रिय कर दिया गया है। यह टीम सोशल मीडिया पर नजर रखेगी। किसी भी संवेदनशील पोस्ट पर कार्रवाई होगी। बिना जांच के पोस्ट को फॉरवर्ड करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि रामनवमी को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। दोनों अधिकारियों ने सभी को पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment