भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र विद्यालयों व कोचिंग संस्थान में बिहार दिवस पर मुख्यमंत्री के पाती को पढ़ा गया। एस एस उच्च विद्यालय में बिहार दिवस पर विद्यालय परिवार ने मुख्यमंत्री के पाती को सभी ने पढा।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक तथा छात्र तथा छात्राओं ने भाग लिया।22 मार्च 1912 को बिहार बंगाल से अलग हो कर राज्य बना था।मुख्यमंत्री अपने पाती में युवा पीढ़ी से अच्छी आदतों व संस्कार के अपनाने की अपील की है।उन्हें चरित्रवान बनाने की बात कही है।उन्होंने कहा कि बचपन जीवन का अनमोल समय होता है जिसमे लक्ष्यों का नीव डालने का समय होता है।युवा वर्ग को माता पिता का कहना मानना चाहिए।युवाओं को बड़ा सपना देखना चाहिए। क्योंकि सपने ही अपने अंदर बेहतर करने का जुनून पैदा करेंगे और उन्हें हकीकत बनाने की प्रेरणा देंगे।युवा वर्ग के लिए किए कार्यो की चर्चा करते हुए अपने पाती में उन्होंने कहा है कि पोशाक,छात्रवृति साइकिल,प्रोत्साहन जैसी योजनाओं से लाभ पहुंचाया है। सात निश्चय के तहत बिहार के युवाओं के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,स्वयं सहायता भत्ता योजना,कुशल युवा जैसे कार्यक्रम चलाया गया है।प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज,पॉलिटेक्निक कॉलेज,महिला आईटीआई,जीएनएम संस्थान की स्थापना की गई है।अपने पत्र में कहा है कि बिहार महात्मा गांधी की सत्य अहिंसा की प्रयोग धरती रही है इसका ध्यान युवा वर्ग को रखना चाहिए।वही ब्रह्मस्थान गांव में जय माँ सरस्वती कोचिंग संस्थान में संचालक प्रमोद राय ने बच्चों को बिहार के गौरव से परिचित कराया तथा बच्चों के बीच मेडल का वितरण किया।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment