On Saturday, the teachers employed continued the strike for the sixth day
महाराजगंज प्रखंड (सीवान) कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन के प्रमुदित परिसर में शनिवार को नियोजित शिक्षकों ने छठे दिन भी हड़ताल जारी रखा। समान काम-समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर प्रखंड के हड़ताली शिक्षकों ने एक बैठक की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति व कोर कमेटी के सदस्य सह प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक संघ बिहार केशव कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम मां भारती के वशंज है। हम आन्दोलनकारियों की उपज है हम किसी भी सूरत में झुकने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम हर हाल में समान काम समान वेतन समान सेवा शर्त जो हमारा संवैधानिक अधिकार है।
उसे सरकार को देना ही होगा। अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो 25 फरवरी से आन्दोलन तेज करेंगे फिर भी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो उनकी पार्टी का जो हश्र दिल्ली व झारखंड में हुई उससे ज्यादा हश्र बिहार में करेगें। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुनमुन गांधी ने कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान की लड़ाई में चट्टानी एकता के साथ हमलोग इस लड़ाई में अपनी भागीदारी दे रहे है। हम सभी शिक्षक शिक्षिका इसी प्रकार से अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते रहे तो शीघ्र ही बिहार सरकार को झुकना पड़ेगा और हमारे संविधान संगत मांगों को पूरा करना होगा जो सर्वदा राष्ट्र हित में है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक शेखर जी और कुंदन सिंह ने की वहीं मंच संचालन मुनमुन गांधी ने किया बैठक में महाराजगंज शिक्षक संघर्ष समन्यव समिति का अध्यक्ष श्री अशोक कुंवर, उपाध्यक्ष श्री रत्नेश कुमार सिंह, सचिव श्री मुनमुन गांधी, उप सचिव श्री छोटेलाल मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुभाष कुमार सिंह, संजय राय, नीरज कुमार, संजय पासवान, मनीष भारती, श्री भगवान लाल, मुन्ना लाल ठाकुर, अमित कुमार सिंह, मनीष रजक, मदन पंडित, मेराज जावेद, अंशु कुमार, रंजन सिंह, मुन्ना शर्मा, निसार अहमद, नरेंद्र पंडित, अनिल कुमार सिंह, चंद्रिका यादव, हरेंद्र राम, संजय मांझी, अवध लाल पांडेय, बबीता कुमारी, सुनीता कुमारी रेनू कुमारी, शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment