बाढ़ की तबाही नेताओं की लूट की जड़िया बन चुका है
गोरेयाकोठी(सीवान)गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड के जगतपुर पंचायत के सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच जन अधिकार पार्टी(लोक)के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर 15 वें दिन राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने सामग्री का वितरण किया।जिसमे पीड़ितों के बीच तिरपाल,भोजन,बिस्कुट, ब्रेड सभी गांव वालों के बीच वितरण किया गया।वही लकड़ी नवीगंज प्रखंड के बसौली पंचायत के उज्जैन नाहर पर आश्रय लिए हुए पीड़ितों के लिए शुद्ध पे जल के लिए चपा कल लगया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि यह बाढ़ की तबाही नेताओं की लूट का जड़िया भी बन चुका है। नेता चाहते है राज्य के पदाधिकारी चाहते है कि बाढ़ आए और हम सब का जेब भरे।उन्होंने ने कहा कि आश्चर्य है जब मेरे द्वारा लगातार निर्वाद रातोदीन बाढ़ जब बाढ़ पीड़ित परिवारों की सेवा जारी है तब भी गूंगी व अंधी बाहरी सरकार का नींद नहीं खुला पता नहीं किस नशे में है सरकार की अपने लोगों को मरने के लिए छोड़ दी है। सिर्फ चुनाव व भोट की कामों में लगी है सरकार कितनी बेशर्म हो चुकी कि अपनी ही जनता को मरने को मजबूर कर रही है और नए शिगूफे को साथ पुनः एक बार लोगों ठगने का कुचित प्रयास कर रही है। उन्होंने ने कहा की अपने को समाप्त करते हुए जबतक सास रहेगी तबतक अपने जिले के बाढ़ पीड़ितों को भूखे व परेशान नहीं देख सकता। सरकार चाहे कितिनि भी जुल्म कर ले हम अपने को इस हालत में नहीं छोड़ सकते है।जनता उनसबो को सबक सिखाएगी।इस बाढ़ की विभीषिका से निकलकर एक नया बिहार बनाएंगे।इस मौके पर समाजसेवी जयप्रकाश सिंह बबलू प्रीतम यादव ,राहुल कुमार, अजित गुप्ता,संतोष यादव,दिलीप राम,उपेंद्र कुमार यादव,मोनू कुमार सिंह आदि शामिल थे।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment