Homeक्राईमदेशबिहार

स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार लूट के मामले में एक गिरफ्तार

दरभंगा:सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा बाजार में 12 जून 2025 को दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर को गोली मारकर लूट की वारदात हुई। अपराधियों ने दुकान में घुसकर सुरेश ठाकुर को गोली मारी। इसके बाद चांदी की दो जोड़ी पायल, एक बिछिया और एक बैग लूटकर फरार हो गए। घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के दूसरे दिन 13 जून को पीड़ित के बेटे शशि ठाकुर के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना में कांड संख्या 153/25 दर्ज किया गया। इसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(2), 311 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 लगाई गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम में कमतौल अंचल के पुलिस निरीक्षक, सिंहवाड़ा थाना अध्यक्ष, तकनीकी शाखा के अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल किए गए।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र के राजघाट निवासी विधायक कुमार दास को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह कटरा थाना कांड संख्या 425/22 में शस्त्र अधिनियम के तहत आरोपी है। अन्य थानों से भी उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस टीम में सिंहवाड़ा और सिमरी थानों के थानाध्यक्ष, परि. पु. अ. नि. सतीश कुमार, विक्रांत कुमार, तकनीकी शाखा के अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल रहे।