सिविल सर्जन , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में भाग लिया
किशनगंज(बिहार)जिले में कोविड-19 का टीकाकरण प्रारंभ किया जाना है। टीकाकरण अभियान के सफल संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी दिन-रात लगे हुए हैं ।इसके लिए समय-समय पर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण भी आयोजित किया जा रहा है।इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण सदर अस्पताल में 9 जनवरी को आयोजित किया गया।सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया कि जिले के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,सहित टीकाकरण कार्य से सम्बद्ध , मूल्यांकन कर्मी सह डी.ई.ओ ने प्रशिक्षण में भाग लिया।प्रशिक्षण में भाग लेने वाले को कोविड-19 टीकाकरण से सम्बंधित अद्द्तन दिशा-निर्देश पर प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रफत हुसैन, डॉ. कौशल किशोर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, जिला कार्यक्रम प्रबंन्धक डॉ. मुनाज़िम, इपिडेमियोलॉजिस्ट रीना प्रवीण, यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अफजल, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ.अमित कुमार,केयर के प्रशुनजीत प्रमाणिक, सी फार के जिला समन्वयक , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक, लेखापाल आदि उपस्थित रहे ।
टीकाकरण सम्बंधित कार्रवाई होगी पूर्णतः को-विन ऐप आधारित:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रफत हुसैन ने बताया कि आगामी दिनों में प्रारंभ किया जाने वाला कोविड-19 का टीकाकरण कार्य का अनुश्रवण पूर्णतः ऐप आधारित होगा। वैक्सीन की डिलीवरी से लेकर टीकाकरण तक सम्पूर्ण कार्य डिजिटल होगा। इसके लिए भारत सरकार द्वार लांच किये गए को-विन ऐप नाम के डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग किया गया।प्रथम चरण के लिए तैयार किये गए स्वास्थ्यकर्मी (हेल्थ वर्कर्स) का डाटा भी इस ऐप से लिंक्ड होगा।को-विन ऐप में प्रशासनिक, लाभार्थी पंजीकरण एवं टीकाकरण के अलग अलग माड्यूल मौजूद हैं।ऐप के माध्यम से हीं लाभार्थियों के पंजीकरण से लेकर वेरीफिकेशन तक के कार्य को पूरा करना जरूरी होगा।प्रशिक्षण कार्यक्रम में को-विन ऐप की विस्तृत जानकारी एवं इसके उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया।
टीकाकृत हेल्थ वर्कर्स रहेंगे 30 मिनट की सघन निगरानी में :
बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जिले में टीकाकरण को लेकर विभिन्न स्तरों पर तैयारियों का दौर अपने अंतिम चरण में है। प्रथम चरण में जिले के लगभग 8 हजार लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य है। इसमें सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थान में कार्यरत कर्मियों के साथ-साथ आईसीडीएस कर्मियों को शामिल किया गया है।सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का चयन चुनाव बूथ के आधार पर करने का दिशा — निर्देश प्राप्त है। टीकाकरण के लिये वैसे स्थल चयनित किये जायेंगे जहां कम से कम तीन कमरे हों। इसमें एक कमरा में टीका लगाने के लिये सत्र स्थल पर पहुंचने वाले लोगों के प्रतिक्षालय के रूप में विकसित किया जायेगा।तो दूसरे कमरे में टीकाकरण का इंतजाम सुनिश्चित कराया जायेगा। वहीं तीसरे कमरे में टीकाकरण के पश्चात लोगों को आधे घंटे तक चिकित्सकों की सघन निगरानी में रखे जाने का इंतजाम होगा।
टीकाकरण के साथ साथ इन आदतों का भी रखना होगा ध्यान:
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment