Home

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में फिल्म विवेचना विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की प्रोफेसर सुनीता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं जबकि विशेषज्ञ के रूप में सेंसर बोर्ड के सदस्य श्री हरिओम कौशिक उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान अवश्य ही विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान के लिए उपयोगी साबित होगी। कार्यशाला की मुख्य अतिथि प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि फिल्मों का प्रभाव व्यक्ति पर लम्बे समय तक रहता है इसलिए विद्यार्थियों को अपने सृजनात्मक ज्ञान से ऐसी फिल्मों का निर्माण करना चाहिए जो आमजन व समाज के लिए उपयोगी हो और समाज की दिशा व दशा बदलने का कार्य करें। प्रो. श्रीवास्तव ने विभिन्न फिल्मों का उदाहरण देते हुए समझाया कि फिल्मों ने किस तरह से युवाओं को प्रभावित किया है। उन्होंने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को बधाई दी। कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित हरिओम कौशिक ने कहा कि फिल्में समाज का आइना हैं और फिल्मों का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है। आज ओटीटी प्लेटफॉर्म आने से फिल्मों के क्षेत्र में अनेक नए दरवाजे खुल गए हैं। उन्होंने कहा भारत में सबसे ज्यादा फिल्में बनती व रिलीज होती हैं इसलिए इस क्षेत्र में हर एक के लिए अपार अवसर उपलब्ध हैं। बता दें कि हरिओम कौशिक ने मशहूर फिल्म सांड की आँख में एक्टिंग ट्रेनर के रूप में जबकि आरआरआर, गुलाबों सिताबों, उद्यम सिंह में कास्टिंग सहायक के रूप फिल्म में भूमिका निभाई। इसके अलावा वे वेब स्केम व तोता जैसी फिल्मों में अभिनेता की भूमिका भी निभा चुके हैं। कार्यशाला में गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हिसार में विश्व संवाद केंद्र हरियाणा व सिने फाउंडेशन हरियाणा द्वारा दिनांक 4 व 5 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले हरियाणा फिल्म महोत्सव का पोस्टर भी जारी किया गया। इससे पूर्व पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नीरज कर्ण ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य डॉ. सुरेंद्र ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आलेख एस नायक, डॉ. पंकज व डॉ.भारती बत्रा सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता से अभ्यर्थियों के व्यय की होगी प्रभावी निगरानी: डॉ.आदित्य प्रकाश

सीवान(बिहार)जिले में 25 अक्टूबर 2025 को अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे खर्च के जांच…

16 hours ago

निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदाता को मतदान करना चाहिए : डॉ. नन्दकिशोर साह

बिहार:एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स, बिहार इलेक्शन वाच , एक्शन फार एकाउंटेंबल गवर्नेस (आग) एवं जिला…

17 hours ago

संदेश विधानसभा प्रत्याशी राधा चरण सेठ के चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं से मिले मनीष वर्मा बक्सर के राजपुर विधानसभा क्षेत्र…

17 hours ago

बिहार में भैया दूज और छठ पर्व की धूम,भैया दूज: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक

गौरी किरण ब्यूरो :बिहार में भैया दूज और छठ महापर्व की धूम मची हुई है।…

21 hours ago

भगवानपुर में राजद का प्रधान चुनाव कार्यालय का पूर्व विधायक मानिकचंद्र राय ने किया उद्घाटन

भगवानपुर हाट(सीवान)112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर हाट में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी विशाल…

2 days ago