Categories: Home

कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

  • राज्यस्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी का प्रशिक्षण
  • को-विन पोर्टल की दी गई जानकारी
  • पीएचसी पर होगा टीकाकरण

किशनगंज(बिहार)भारत सरकार के निदेशानुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण शीघ्र ही किया जाना है । इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा आवश्यक तैयारी भी प्रारंभ की जा चुकी है । इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मंगलवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया । राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी से सम्बंधित विषय पर आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण में सभी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित हुए ।राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा स्वास्थ्य समिति व जिला प्रतिरक्षण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा चुका है।

को-विन पोर्टल की जानकारी दी गयी:
टीकाकरण की निगरानी के लिए कोविन (कोरोना वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क) पोर्टल लांच किया गया है, जिसमें लाभार्थी को एसएमएस के माध्यम से सूचना मिल जाएगी कि किस दिन, किस स्थान पर टीका लगेगा। इसके लिए पोर्टल पर डाटा फीडिंग की जाएगी । इसपर टीकाकरण की पूरी जानकारी दी जाएगी। पहले चरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। उनका एप पर रजिस्ट्रेजशन किया जा रहा है। को-विन एप में पांच मॉड्यूल होंगे, जिनमें प्रशासक मॉड्यूल, पंजीकरण मॉड्यूल, टीकाकरण मॉड्यूल, लाभार्थी सूचना प्राप्ति मॉड्यूल तथा रिपोर्ट मॉड्यूल होंगे। प्रशासक मॉड्यूल प्रशासकों के लिए है, जो टीकाकरण सत्र आयोजित करेंगे। टीकाकरण मॉड्यूल में लाभार्थी की जानकारी का सत्यापन किया जाएगा। वहीं लाभार्थी सूचना प्राप्ति मॉड्यूल में लाभार्थी को टीकाकरण के बाद एसएमएस तथा क्यूआर आधारित प्रमाणपत्र भेजा जाएगा। रिपोर्ट मॉड्यूल में यह रिपोर्ट तैयार की जाएगी कि कितने टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए और उनमें कितने लोगों ने हिस्सा लिया।
4 चरणों में होगा टीकाकरण:
टीकाकरण की प्रक्रिया 4 चरणों में पूरी की जाएगी। आवश्यकता और रिस्क के मुताबिक समूह बनाकर टीकाकरण किया जाएगा। पहले चरण में 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा। दूसरे चरण में 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सी नेशन किया जाएगा, जिसमें पुलिस बल और सुरक्षा बल एवं सफाईकर्मी होंगे। जबकि तीसरे चरण में 50 साल के ऊपर के लोगों और 50 साल से कम के उन लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जो किसी और बीमारी से ग्रसित हैं।चौथे चरण में 50 साल के नीचे के लोगों का टीकाकरण होगा। इसके लिए वोटर लिस्ट और आधार कार्ड से सूची बनाई जा रही है।
पीएचसी पर होगा टीकाकरण :
सिविल सर्जन डॉ श्रीनंदन ने बताया कि प्रशिक्षण में सबसे पहले प्रथम चरण में पड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के टीके के लिए प्लानिंग,रिकॉर्डिंग तथा रिर्पोर्टिंग के तरीकों के बारे में बतलाया गया। वहीं कार्यक्रम से संबन्धित क्षमता बर्धन भी किया गया। टीकाकरण के लिए हर पीएचसी पर स्थल का चयन किया जाएगा। एक स्थल पर तीन कमरों का चयन किया जाएगा। जिसमें एक एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा, सुपरवाइजर और एक डेटा असिस्टेंट रहेगें। वहीं लाभार्थी की संख्या 100 से अधिक रहने पर एक एएनएम अतिरिक्त रहेंगी । टीकाकरण स्थल पर अलग-अलग तीन कमरों में टीकाकरण के जुड़े पंजीकरण, टीकाकरण एवं ऑब्जरवेशन स्थापित किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए जिले में प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोल्ड चेन की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ श्रीनंदन,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रफत हुसैन,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम डॉ मुनाज़िम, डीपीसी विस्वाजीत कुमार,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक, प्रखंड स्वास्थ्य समन्वयक,सीडीपीओ,डाटा एंट्री ऑपरेटर , केयर,डब्लुएचओ , यूनिसेफ ,सी-फार के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
कोरोना वैक्सीन के भंडारण और वितरण की मिली जानकारी :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया ट्रेनिंग में कोरोना वैक्सीन के सदर हॉस्पिटल स्थित बड़ा रेफ़्रिजरेशन सेंटर पर भंडारण के साथ ही जिले के सभी पीएचसी,सीएचसी पर बनाए गए कोल्ड चेन पर वैक्सीन के भंडारण के साथ जिला मुख्यालय से प्रखण्डों में बने कोल्ड चेन तक वैक्सीन के ट्रांसपोटेशन के रेफ़्रिजरेटेड वाहन की आवश्यकता होगी। जिसकी उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
वैक्सीनेशन बूथ पर वैक्सीन के रखरखाव और वेस्ट मैनेजमेंट की दी गई जानकारी :
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया वैक्सीनेशन बूथ पर वैक्सीन के रखरखाव, वैक्सीन लगाने की तकनीक, सैनिटाइजेशन, मास्क का उपयोग के साथ ही टीकाकरण के बाद बचे कचरे का भी सही तरीके से प्रबंधन करने की जानकारी जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मियों को मिली।
कोरोना का वैक्सीन आने से पहले सभी लोग बरतें ये सावधानी :
जब तक कोरोना वायरस का वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक सभी लोग मास्क लगाएं क्योंकि अभी मास्क ही वैक्सीन है।

  • सभी लोग किसी प्रकार के चीजों को छूने के बाद अनिवार्य रूप से साबुन या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  • घर से बाहर भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने की स्थिति में सभी लोग शारीरिक दूरी के नियम के तहत कम से कम दी गज या छह फीट की दूरी मेंटेन रखें।
  • कोरोना का वैक्सीन आने तक घर से बाहर खाने- पीने की चीजों का नहीं करें इस्तेमाल, घर में भोजन को हीं दे प्राथमिकता।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

बिहार में राजद की बनेगी सरकार : मुरारी दास त्यागी

अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…

1 day ago

जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में माघर विद्यालय की छात्राओं नें परचम लहराय

भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…

2 days ago

लकड़ी नवीगंज पुलिस की कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में दहशत

लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…

2 days ago

सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी के तहत साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…

2 days ago

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के चेहल्लुम में शामिल हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…

2 weeks ago

राजश्री डेयरी के प्रथम वर्षगांठ पर पशुपालकों के बीच जार का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…

2 weeks ago