हकेवि में गणित व सांख्यिकीय टूल केंद्रित साप्ताहिक कार्यशाला की हुई शुरुआत
महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शनिवार 20 मार्च से गणित व सांख्यिकीय टूल पर केंद्रित साप्ताहिक कार्यशाला की शुरुआत हो गई। इस कार्यशाला में गणित, सांख्यिकी के क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञ शिक्षकों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, मानविकी, शिक्षा व इससे संबंधित अध्ययन क्षेत्रों में शोध व प्रायोगिक उपयोग में आने वाले विभिन्न उपयोगी टूल्स के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए साझेदारी के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में नित नए बदलाव हो रहे है जिन्हें देखते हुए जरूरी है कि हम न सिर्फ आपसी संवाद पर जोर दें बल्कि आपसी साझेदारी को भी महत्व दें। इससे हम बेहतर कल का निर्माण कर सकते है।कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने कहा कि यह कार्यशाला जिस तरह के टूल्स पर केंद्रित है वो केवल गणित व सांख्यिकी के क्षेत्र में ही उपयोगी नहीं बल्कि उनका महत्व शिक्षा, विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रोधोगिकी, मानविकी आदि में भी रहता है फिर वो चाहे मैपल्स हो, एसपीएसएस हो या मेटलेब हो।
कुलपति ने कहा कि विकास और समाज उपयोगी शोध के लिए आवश्यक है कि आंकड़ों का सही संग्रहण हो और उनका बेहतर मूल्यांकन किया जाए ताकि उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त कर उचित निष्कर्ष तक पहुंचा जा सके। कुलपति ने कहा कि आज बात चाहे मौसम के पूर्वनुमान की हो, इंडस्ट्रीयल ग्रोथ की बात हो या फिर इकोनॉमिक ग्रोथ का आकंलन करना हो, सभी क्षेत्रों में तकनीकी उपकरणों के साथ-साथ आंकड़ों का महत्व रहता है। कुलपति ने कहा कि आवश्य ही यह कार्यशाला और इसमें शामिल हो रहे विशेषज्ञ वक्ता इस विषय में प्रतिभागियों के लिए सहयोगी साबित होंगे और उनके ज्ञान का लाभ कार्यशाला में शामिल होने वालों को मिलेगा।
विश्वविद्यालय की शिक्षा पीठ के अंतर्गत आने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग, गणित विभाग तथा सांख्यिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला की रूपेरखा गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत कुल 20 सत्र आयोजित होंगे इनमें 18 सत्र में विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सॉफ्टवेयर व उपकरणों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला के उद्धघाटन सत्र का संचालन शिक्षा पीठ की डॉ. रेणु यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा पीठ के अधिष्ठाता डॉ. प्रमोद कुमार ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कार्यशाला के तकनीकी सत्रों के संचालन में सांख्यिकी विभाग के डॉ. कपिल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। डॉ. कपिल ने बताया आगामी 24 मार्च तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के करीब 100 शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागी शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो रही इस कार्यशाला में डिजीटलएड इंडिया के उज्ज्वल कंदारी, जीआईएनटी, कर्नाटक के डॉ. श्रीकांथा एन., डीईआई, आगरा के डॉ. अशोक जांगिड़, डीडीयू, गोरखपुर के प्रो. विजय कुमार और पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ के प्रो. सुरेश कुमार शर्मा मुख्य वक्ता के प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment