Home

वैशाली में बेखौफ अपराधियों का तांडव,ज्वेलर्स की दुकान में की सबसे बड़ी लूट

एसपी पहुंचे,कर रहे मामले की जांच

हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ थाना क्षेत्र के पातेपुर रोड स्थित कृष्णा ज्वेलर्स सोने चांदी की दुकान में दिनदहाड़े बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर दुकानदार को बंधक बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया।जिससे अपराधियों स्थानीय पुलिस प्रशासन को एक बड़ी चुनौती पेश कर दी है।लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दुकान मालिक से मारपीट भी किया और सोना चांदी समेत दुकान में रखे नकदी भी लेकर फरार हो गए।अपराधी साथ में सीसीटीवी के हार्ड डिक्स भी अपने साथ ले गए।दुकान मालिक के अनुसार अपराधियों की संख्या आठ से दस बताई जाती है।

जैसे ही दुकान में लूट की घटना हुई इलाके में सनसनी फ़ैल गई।दुकान पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अपराधियो ने दुकान में आधे घंटे से ज्यादा समय तक तांडव मचाया और दुकान में तोड़ फोड़ भी किया।घटना दिन के डेढ़ बजे के आसपास की बताई जाती है।घटना की जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ मौके पर वैशाली एसपी मनीष भी पहुंचे।मौके पर पहुंच कर दुकानदार से पूछताछ की और जांच में जुट गए।इस दौरान वैशाली एसपी ने बतलाया की दुकान के अंदर 8 से 10 की संख्या में अज्ञात अपराधी पहुंचे और पिस्टल की नोंक पर दुकानदार को अपने कब्जे में लेकर लॉकर की चाबी ले लिया और सारा सामान लेकर फरार हो गए।वहीं वैशाली एसपी ने बताया कि अभी नकदी और सामान का आकलन किया जा रहा कि कितनी की लूट हुई है लेकिन लूट बड़ी है।

वहीं दुकानदार गोपाल सोनी ने बताया कि मुझे अपराधियों ने पिस्टल सटा कर लॉकर की चाबी मांगा तो मैं बोला कि चाभी घर पर है तो मारपीट किया और लगभग 40 से 45 मिनट अपराधी दुकान में तांडव मचाते रहे।हम लोगों को एक रूम में बंद कर सारा सामान सोना चांदी नगद रुपए और मोबाइल,सीसीटीवी का हार्ड डिक्स भी अपने साथ ले गए।घटना के दौरान अपराधी बार बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे।अपराधी बार बार बोल रहे थे कि अगर विरोध करोगे तो सभी को गोली मार देंगे और सारा सामान बैग में भर के सभी अपराधी भाग निकले।घटना के बाद मौके पर पहुंची महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी समेत महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना,अवर निरीक्षक परशुराम सिंह,राम शंकर कुमार संतोष पंकज,अभय कुमार अभिषेक कुमार वर्मा आदि भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डी आई यू की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई हैं।अपराधियों को चिन्हित करने के लिए दुकान के आसपास लगे सी सी टी वी को खंगालने में जुटे हैं।

घटना की जानकारी होते ही दुकान पर आसपास के लोगों के साथ साथ महुआ बाजार के अनेकों दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी प्राप्त की।मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार साह,प्रदीप सोनी,महुआ स्वर्णकार संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजू साह,वॉर्ड पार्षद अभिषेक कुमार,विशुनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत के मुखिया संजीत कुमार,सत्येंद्र कुमार, अमर गुप्ता,छात्र नेता सफदर ईशाद, प्रकाश कुमार,उत्कर्ष कुमार उर्फ बच्चा बाबू,रामनाथ राय आदि समेत अनेकों लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए घटना की तीव्र निंदा की और स्थानीय पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इस घटना में शामिल सभी अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं महुआ स्वर्णकार संघ के महुआ प्रखंड अध्यक्ष राजू साह ने बताया कि घटना के विरोध में शुक्रवार को महुआ बाज़ार की सभी सोने चांदी की दुकानें बंद रखी जाएंगी।
रिपोर्ट व फोटो शाहनवाज अता

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

मोरा बाजार से पुलिस ने अंतर जिला स्तरीय शराब माफिया गिरफ्तार

सीवान:जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस…

15 hours ago

बाला में महिला ने फंदे से झूल की आत्महत्या, पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेजा शव

सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी के बाला गांव में एक महिला का शव शनिवार की…

15 hours ago

पौष मास अमावस्या पर सोनपुर के वंदना घाट पर हुआ गंगा आरती

छपरा(सारण)माँ तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ हरिपुर वैशाली द्वारा त्रिवेणी महाआरती कि भव्य प्रस्तुती पौष…

2 days ago

डीएम ने जनता दरबार में किये कई समस्याओं का समाधान

जनता दरबार में 40 से अधिक परिवादी हुए उपस्थित दरभंगा(बिहार)दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने अपने…

2 days ago

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्री प्राइमरी किट का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में संचालित 49 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को कस्तूरबा…

4 days ago

निःशुल्क सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 11मार्च को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज के सभागार कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार…

4 days ago