Homeकृषिदेशबिहार

धान की रोपनी धीमी, डीएम ने नहरों की जांच के दिए निर्देश

मधुबनी:जिले में कम बारिश और धान की धीमी रोपनी को देखते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने इसे गंभीर माना है। उन्होंने नहर प्रमंडल, लघु सिंचाई प्रमंडल और जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी कार्यपालक अभियंता अपने क्षेत्र के कनीय अभियंता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और कृषि समन्वयक की टीम बनाकर संयुक्त जांच कराएं।

जांच में यह देखा जाएगा कि किस नहर में पानी है या नहीं है। अगर पानी है तो कितने क्षेत्र में सिंचाई हो रही है। अगर पानी नहीं है तो कारण क्या है। नहरों से अधिक से अधिक क्षेत्र में सिंचाई हो सके, इसके लिए क्या उपाय हो सकते हैं। नहरों के अंतिम छोर तक पानी कैसे पहुंचे, इसकी भी जांच होगी।

सभी कनीय अभियंता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और कृषि समन्वयक अपने-अपने क्षेत्र की नहरों और पोखरों का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। यह रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में देनी होगी, ताकि योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा सके।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभी तक जिले में केवल 10 प्रतिशत धान की रोपनी हो पाई है।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया है कि कृषि फीडर से तय समय तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। बंद पड़े नलकूपों की मरम्मत कर उन्हें तुरंत चालू करने को भी कहा गया है।

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सभी संबंधित अधिकारी संयुक्त रूप से नहरों की जांच में जुटे हैं। इसकी सघन निगरानी के लिए अधिकारियों का एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है।

जिला प्रशासन ने अपील की है— आपदा नहीं है भारी, यदि पूरी है तैयारी। सजग रहें, सतर्क रहें। किसी भी सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06276-222576 पर संपर्क करें।