परसा पुलिस ने 125 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
सारण:परसा थाना पुलिस ने शनिवार को 125 लीटर देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 32 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल और एक स्कूटी भी जब्त की गई।

15 जून को परसा थाना को सूचना मिली कि ग्राम तितिरा में सोनू कुमार के भुसा रखे बेढ़ी के पास दो लोग स्कूटी से शराब लेकर आए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। वहां से ईमरान आलम को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 125 लीटर देशी शराब, एक स्कूटी, एक मोबाइल और 5800 रुपए नकद बरामद हुए।

पूछताछ में ईमरान ने बताया कि यह शराब जितेन्द्र राय ने दी थी। वह परसा हॉस्पिटल चौक के पास मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने वहां से जितेन्द्र राय को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल और 26,200 रुपए नकद मिले।

इस मामले में परसा थाना में कांड संख्या 187/25, दिनांक 15.06.25 को बिहार मद्यनिषेध अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में ईमरान आलम, पिता हदिश मियां, निवासी पोझी, थाना डेरनी, जिला सारण और जितेन्द्र राय, पिता जालेश्वर राय, निवासी सराय मुजफ्फर, थाना दरियापुर, जिला सारण शामिल हैं।
छापेमारी टीम में परसा थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।