भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने भाग लिया।उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि बिहार एक मोड पर खड़ा है । बीस साल पहले बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार को बदलाव के लिए जनादेश दिया था। तब बिहार में जान की सुरक्षा नहीं थी। नीतीश कुमार ने यह सुनिश्चित किया तभी बिहार में सड़क, बिजली, और विकास के अन्य काम हुए।
बिहार में महिलाओं का सशक्तिकरण का जो काम हुआ है वो देश में एक उदाहरण है। नीतीश कुमार जो कहते हैं वही करते हैं। 2012 में मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में कहा था कि बिजली की स्थिति में सुधार नहीं करेंगे तो वोट मांगने नहीं आएंगे और मात्र 3 साल में बिहार में बिजली हर गांव में पंहुचा दी। वैसा संकल्प लेने वाले नीतीश कुमार देश में अकेले नेता हैं। सभी घरेलू कनेक्शन के लिए 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी गई है। सभी बुजुर्गों को पेंशन की राशि 400 से बढ़ा कर 1100 कर दिया है। उसी तरह से महिलाओं के साथ नीतीश कुमार हमेशा खड़े हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सबके खाते में 10 हजार रुपए जाने वाले हैं।
यह सरकार युवाओ के लिए निर्णय ले रही हैं। स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत सभी स्नातक युवाओं को भत्ता देने का निर्णय हुआ है। नीतीश कुमार जो कहते है वहीं करते हैं। इस बार युवाओं के लिए एक करोड़ रोजगार का वादा किए हैं।
युवाओं को ध्यान रखना होगा कि यह नीतीश कुमार ही है,जो वादा करते है उसे पूरा करते हैं। वादों को जमीन पर उतारने वाले नेता नीतीश कुमार है। युवाओं का भविष्य बिहार के नेता नीतीश कुमार और देश के नेता नरेंद्र मोदी मिल कर गढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह कोई राजतंत्र नहीं है जो राजा का बेटा राजा बनेगा। एक आदमी जो नौवा पास है और दूसरी तरफ इंजीनियर हैं।
आपको तय करना है कि आपके राज्य के भविष्य का फैसला कौन करेगा।मौके पर विधान परिषद सदस्य भगवान सिंह कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार, विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व विधायक सुनील पांडे, पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, पूर्व विधायक संजय टाइगर सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
सारण(बिहार)जिले तरैया एरिया कमिटी का 10वाँ सम्मेलन कॉमरेड पासपति देवी के तीसरी पुण्यतिथि के अवसर…
Leave a Comment