Home

फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम होगा और प्रभावी

छपरा फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में 7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। शत-प्रतिशत लक्षित समूह को दवा सेवन सुनिश्चित कराने के मकसद से इस बार के एमडीए कार्यक्रम में कुछ नए बदलाव किए गए हैं। अब पोलियो अभियान की तर्ज़ पर एमडीए कार्यक्रम के दौरान भी दवा सेवन करने वाले लोगों के बाएँ हाथ की तर्जनी नाखून पर मर्किंग की जाएगी। इसके लिए सभी लक्षित ज़िलों में मार्कर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है। 

शत-प्रतिशत दवा सेवन सुनिश्चित कराने का प्रयास 
राज्य समन्वयक नेगलेकटेड ट्रोपिकल डीजीज विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ॰ राजेश पाण्डेय ने बताया राज्य में पहली बार फ़ाइलेरिया- सर्वजन दवा सेवन के दौरान सेवन करने वाले लोगों के उँगली पर मर्किंग करने की पहल की गयी है। इसको लेकर पूरे राज्य में लगभग 95000 मार्कर उपलब्ध कराए गए हैं। इससे शत-प्रतिशत दवा सेवन सुनिश्चित कराने में सहयोग मिलेगा। प्रत्येक साल एक बार सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के जरिए लोगों को फ़ाइलेरिया के विषय में जानकारी देने के साथ उन्हें फ़ाइलेरिया से मुक्त करने का प्रयास किया जाता है। पहले यह कार्यक्रम 3 से 4 दिनों तक ही चलता था। इस बार यह कार्यक्रम 14 दिनों तक चलेगा। अभियान के 7 वें एवं 14 वें दिन छूटे हुये लोगों को आशा घर-घर जाकर दवा खिलाएगी। पहली बार आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाने के लिए 2400 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया विश्व स्तर पर कुल 73 देश फ़ाइलेरिया से पीड़ित हैं। जिसमें लगभग 43 प्रतिशत आबादी भारत में ही है। विश्व स्तर पर लगभग 160 करोड़ लोग फाइलेरिया के ख़तरे में हैं, जिसमें 63 करोड़ आबादी सिर्फ़ भारत में निवास करते हैं। बिहार देश में सर्वाधिक फाइलेरिया प्रभावित राज्यों की सूची में पहले स्थान पर है।

क्या कहते हैं जिला मलेरिया पदाधिकारी
अब पोलियो अभियान की तर्ज़ पर एमडीए कार्यक्रम के दौरान भी दवा सेवन करने वाले लोगों के बाएँ हाथ की तर्जनी नाखून पर मर्किंग की जाएगी। इसके लिए सभी लक्षित ज़िलों में मार्कर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है। 
डॉ. दिलीप कुमार सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी, सारण

घरों पर मर्किंग करना होगा अनिवार्य
एमडीए अभियान में घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाने के लिए दो आशाओं की एक टीम गठित की गयी है। इन्हें एक दिन में 40 से 50 घरों का दौरा कर अपने सामने 2 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दवा खिलाने की ज़िम्मेदारी दी गयी है। साथ ही 20 आशाओं के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त की गयी आशा पर्यवेक्षिकाओं को प्रत्येक दिन घरों के निरीक्षण करने की ज़िम्मेदारी दी गयी है। कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इस दौरान सभी घरों के दौरे को सुनिश्चित करने के लिए सभी आशाओं को घरों पर मर्किंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें दौरा किए गए घर पर हाउस नंबर के साथ तारीख़ डालने को भी कहा गया है। इससे छूटे हुये घरों की गणना करने एवं अभियान के 7 वें एवं 14 वें दिन पुनः दवा सेवन सुनिश्चित करने में सहयोग मिलेगा।
कार्यपालक निदेशक करेंगे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग
फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर 2 अगस्त को कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार जिले के संबंधित अधिकारियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेंगे। 
यह होंगे लक्षित समूह:

हर व्यक्ति को इन दवाओं का सेवन करना है. केवल गर्भवती महिलाओं, दो साल से कम उम्र के बच्चों एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवा सेवन नहीं करना है 

दो साल से अधिक उम्र के बच्चे भी फाइलेरिया दवाओं का सेवन कर सकते हैं  स्वास्थ्य कर्मी की निगरानी में ही दवा का सेवन करना है

Nagmani Sharma

Leave a Comment

Recent Posts

हथियार के बल पर अपराधियों आभूषण की दुकान में 20 लाख की लूट की घटना को दिया अंजाम

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते अपराधी हुए फरार आभूषण दुकान में लूट की घटना…

1 day ago

नाबालिग के हत्या के जुर्म में एक झोलाछाप डॉक्टर को भेजा गया जेल

बसंतपुर(सीवान)जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 22 नवंबर को एक नाबालिग…

3 days ago

हिंदी भोजपुरी के मूर्धन्य साहित्यकार मनोज भावुक को भागवत विद्यापीठ में किया गया सम्मानित

सारण(छपरा)भगवत विद्यापीठ स्कूल में साहित्य सृजन में छात्रों की रुचि को कैसे विकसित किया जाए…

3 days ago

किसना ने छपरा में अपना एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया

राज्य में 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत छपरा:किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार के…

6 days ago

गेहूं के बीज के लिए ई किसान भवन में उमड़ा किसानों का सैलाब,गेहूं के साथ मक्का का बीज लेना जरुरी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को गेहूं बीज वितरण की…

6 days ago

महिला से 50 हजार छीन बदमाश फरार,पुलिस बंधन बैंक प्रबंधक से पूछताछ,सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में अवस्थित बंधन बैंक से रुपया निकासी कर अपने…

6 days ago