Homeदेशबिहारविविध

शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 29 जून को होगी

मुजफ्फरपुर:19 और 20 जून को होने वाली स्वच्छ नामांकन की शारीरिक दक्षता परीक्षा बारिश के कारण स्थगित कर दी गई थी। ट्रैक पर फिसलन हो जाने से यह निर्णय लिया गया। पहले तय किया गया था कि 19 जून की परीक्षा 3 जुलाई को और 20 जून की परीक्षा 4 जुलाई को होगी।

लेकिन 4 जुलाई को लंगट सिंह कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह है। इसमें बिहार के राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे। अन्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे। सुरक्षा कारणों से 3 और 4 जुलाई को होने वाली परीक्षा फिर से स्थगित कर दी गई है।

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी कर बताया कि अब दोनों परीक्षाएं एक साथ 29 जून को कराई जाएंगी।