नई दिल्ली : देश में लगातार कम हो रहे है कोरोना के मामले। इस वजह से हाट ,बाजार,कार्यालय,विद्यालय,शैक्षणिक संस्थान सभी धीरे-धीरे खुल चुके हैं। इस क्रम में अब न्यायालयों में भी फिजिकल सुनवाई शुरू हो रही है। देश के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमण ने बुधवार को कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में चार अप्रैल से अदालत परिसर में प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई की जाएगी।सर्वोच्च न्यायालय में बुधवार को मामलों पर सुनवाई शुरू होने से पहले मुख्य न्यायाधीश ने यह घोषणा की।मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर वकील चाहेंगे तो, सोमवार और शुक्रवार को ऑनलाइन सुनवाई के लिए हम लिंक मुहैया कराएंगे।
सर्वोच्च न्यायालय वर्तमान में सोमवार और शुक्रवार को ऑनलाइन सुनवाई हो रही है। वहीं, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को सुनवाई फिजिकल रूप में है। इस साल 2 जनवरी को सर्वोच्च न्यायालय ने 3 जनवरी से वर्चुअल सुनवाई करने का फैसला किया था। कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुनवाई के हाइब्रिड मोड को निलंबित करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने मामलों की सुनवाई के पूर्ण रूप से वर्चुअली करने का फैसला किया था।
इस बीच, ‘सर्वोच्च नई बार एसोसिएशन’ के अध्यक्ष विकास सिंह ने फैसले के लिए पीठ का शुक्रिया अदा किया।सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने फैसले के लिए पीठ को धन्यवाद देते हुए कहा कि बार फैसले के लिए आभार व्यक्त करता है।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment