बसंतपुर(सीवान)प्रखंड में शुक्रवार को बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रखंड के सभी सेविका और सहायिका ने एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ममता कुमारी की अध्यक्षता में अंगनबाड़ी कार्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया । मौके पर संघ के महासचिव विभा कुमारी व संगठन प्रभारी पूनम श्रीवास्तव के नेतृत्व में सेविका और सहायिका ने अपनी सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सीडीपीओ सरोज पाठक को सौंपा ।
मौके पर संध के अध्यक्ष ममता ने बताया कि सेविका और सहायिका की सात सूत्री मांग यह है कि सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित की जाए, सरकारी कर्मचारी के साथ-साथ सेविका का वेतन 18 हजार और सहायिका का वेतन 12 हजार प्रति माह की जाए, मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत सेविका और सहायिका का समान वेतन, सेविका और सहायिका के ऊपर पूर्व में थोपे गये नियमों को हटा कर नए सिरे से प्रमोशन नियम बना कर पदोन्नती की जाय ।
संध अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश आदि राज्यों की तरह समय पर सेविका सहायिका के वेतन का भुगतान प्रति माह किया जाय और पेंशन की व्यवस्था किया जाय । उन्होंने कहा कि सरकार सेविका सहायिका का शोषण करना बन्द करें और जायज सभी मांग पूरा करें।अगर सरकार सेविका और सहायिका की मांग पूरा करने में विलम्ब करती है तो संघ मजबूर होकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेगी।जिसकी सारी जबाबदेही सरकार की होगी।एक दिवसीय हड़ताल में प्रखंड के सभी सेविका सहायिका शामिल थी।
वैशाली:शहर हाजीपुर के जमुनी लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तत्वाधान में राष्ट्रीय अखंडता दिवस…
छपरा:बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजद ने तेज़ी के साथ संगठनात्मक मजबूती की दिशा में…
सीवान(बिहार) इरफ़ान भईया क्लासेज के नाम से नए संस्थान का ओपनिंग जिले के भलूई गफ्फार…
एकमा(सारण)पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। क्योंकि डिजिटल…
भगवानपुर हाट(सीवान)राजेन्द्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी के बीएड सत्र 2024–26 (द्वितीय वर्ष) के प्रशिक्षुओं के…
भगवानपुर हाट(सीवान)सारण जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पिपरा के पास एनएच 331 पर गुरुवार…
Leave a Comment