Planting done on the occasion of Earth Day
नवीगंज (सीवान)नवीगंज प्रखंड क्षेत्र के राजापुर कौशल विकास केंद्र के परिसर में कौशल केंद्र के संयोजक सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगो ने पौधा रोपण कर धरती की हरियाली के लिए शपथ लिया। पौधा रोपण कार्यक्रम से पहले हर घर हरियाली ही जीवन है के नारे के साथ प्रभात फेरी किया गया।
इस प्रभात फेरी में मोदी मिशन के प्रदेश संयोजक मनोरंजन सिंह, जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य त्रिभुवन राम, पूर्व भाजपा महामंत्री बृजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह, व्यवस्थापक आशुतोष कुमार सिंह, दारा सिंह,कौशल विकास केंद्र के शिक्षक नौशाद आलम,रिंकी कुमारी,मिंटू कुमारी,डिंपल कुमारी, अंकित कुमार, रुपेश कुमार,रवि कुमार पांडेय,मुखिया मुकेश कुमार सुमन ,भरत सिंह, मोहम्मद समी उल्ला हुसैन आदि ने पौधा रोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।इस दौरान मोदी मिशन के प्रदेश संयोजक व अन्य एनडीए गठबंधन के पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के आयोजक संजू जोक सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा तुलसी का पौधा निशुल्क प्रदान कर सम्मानित किया गया इस मौके पर जिला कौशल प्रबंधक अविनाश कुमार ,विशेषण तिवारी, समेत कई लोगों ने भी भागीदार रहे एवं जल ही जीवन है के नारे के साथ धरती माता की जय कारे भी लगाए काफी संख्या में मौके पर तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment