बोकारो(झारखंड)शहर के फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में चपरी गेस्ट हाउस से लेकर ढोरी खास तक लगभग 80 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया था। सडक निर्माण कार्य बीडीएमएस के द्वारा करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद संवेदक के द्वारा गुनवाता से खिलवाड़ कर मनमानी तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस बात की जानकारी पर लोगों ने सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी को दिया महेंद्र चौधरी ने निर्माण कार्य का जाकर जायजा लिया और इस बात की जानकारी गर परिषद के पदाधिकारी को दिया। कहा कि संवेदक बीडीएमएस के द्वारा जो सड़क निर्माण कार्य चल रहा है उसमें काफी अनियमितता बरती जा रही है। कहा कि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के भी आवास के सामने सड़क काफी गलत तरीके से बनाया जा रहा है। सांसद आवास में लोगों का आना जाना लगा रहता है। यदि सड़क निर्माण में गुणवत्ता नहीं रखी गई है इस कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो जायेगी।
क्या कहते हैं नगर परिषद के जेई राजेश गुप्ता:
नगर परिषद के जेई राजेश गुप्ता ने कहा कि इस संदर्भ में जानकारी नहीं है।सड़क निर्माण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस संबंध संवेदक बीडीएमएस के विश्वजीत झा
ने कहा कि मेरे काम में किसी तरह की कोई अनियमिता नहीं है। यदि सांसद प्रतिनिधि को लगता है कि गलत है तो वह शिकायत कर सकते हैं और इसकी जांच करवा सकते हैं मुझे कोई आपत्ति नहीं है।
इस संबंध में नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इस बात की जानकारी नहीं है यदि कार्य में अनियमितता बरती जा रही है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं खुद जाकर इसकी जांच करूंगा सडक बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी यदि और अनियमित है तो इसे दूर किया जाएगा।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment