बोकारो(झारखंड)शहर के फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में चपरी गेस्ट हाउस से लेकर ढोरी खास तक लगभग 80 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया था। सडक निर्माण कार्य बीडीएमएस के द्वारा करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद संवेदक के द्वारा गुनवाता से खिलवाड़ कर मनमानी तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस बात की जानकारी पर लोगों ने सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी को दिया महेंद्र चौधरी ने निर्माण कार्य का जाकर जायजा लिया और इस बात की जानकारी गर परिषद के पदाधिकारी को दिया। कहा कि संवेदक बीडीएमएस के द्वारा जो सड़क निर्माण कार्य चल रहा है उसमें काफी अनियमितता बरती जा रही है। कहा कि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के भी आवास के सामने सड़क काफी गलत तरीके से बनाया जा रहा है। सांसद आवास में लोगों का आना जाना लगा रहता है। यदि सड़क निर्माण में गुणवत्ता नहीं रखी गई है इस कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो जायेगी।
क्या कहते हैं नगर परिषद के जेई राजेश गुप्ता:
नगर परिषद के जेई राजेश गुप्ता ने कहा कि इस संदर्भ में जानकारी नहीं है।सड़क निर्माण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस संबंध संवेदक बीडीएमएस के विश्वजीत झा
ने कहा कि मेरे काम में किसी तरह की कोई अनियमिता नहीं है। यदि सांसद प्रतिनिधि को लगता है कि गलत है तो वह शिकायत कर सकते हैं और इसकी जांच करवा सकते हैं मुझे कोई आपत्ति नहीं है।
इस संबंध में नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इस बात की जानकारी नहीं है यदि कार्य में अनियमितता बरती जा रही है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं खुद जाकर इसकी जांच करूंगा सडक बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी यदि और अनियमित है तो इसे दूर किया जाएगा।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment