मोरा बाजार से पुलिस ने अंतर जिला स्तरीय शराब माफिया गिरफ्तार
सीवान:जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर शराब की बड़ी बड़ी खेप को बरामद कर सफलता की नित नई गाथा लिख रही हैं।शनिवार को महाराजगंज एसडीपीओ अमन ने भगवानपुर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेस कर बताया की थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने शराब के अंतर जिला स्तरीय धंधेबाज बसंतपुर थाना क्षेत्र के बिठूना निवासी हीरालाल प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार को शुक्रवार को मोरा बाजार से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार धंधेबाज के निशानी पर पुलिस ने मलमलिया बसंतपुर रेलवे स्टेशन के पास चार प्लास्टिक के ड्रम से आठ सौ लीटर स्प्रिंट बरामद किया हैं। मालूम हों की थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बीते 29 नवंबर को सुघरी पेट्रोल पंप के पास से एक दस चक्का कांटेनर से 3335 सौ लीटर अंग्रेजी शराब के साथ कांटेनर के खालासी को गिरफ्तार किया था। उक्त शराब भी गिरफ्तार धंधेबाज दीपक कुमार की थी।उन्होंने बताया की मलामलिया चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक खाली ट्रक से बीते 07 दिसम्बर को 907 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया।उन्होंने बताया की बरामद दोनों शराब के मुख्य आरोपी दीपक कुमार ही हैं।
उन्होंने ने बताया की इसके खिलाफ सारण प्रमंडल के अलग अलग थानो में 12 शराबकांड के मामले दर्ज हैं।उक्त धंधेबाज जिला के पांच मुख्य शराब के खुख्यात आरोपी में शामिल था। पुलिस इसके पूछताछ के बाद शराब के धंधे में शामिल अन्य की पहचान कर धार पकड़ करने में जुट गई हैं। पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज को शनिवार को जेल भेज दिया।
उन्होंने ने बताया की लगातार शराब के धंधेबाजो पर नकेल कसने पर कार्रवाई में शामिल थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसआई राजेश कुमार सिंह, पीएसआई पूजा कुमारी, छपित कुमार चौबे,एएसआई राजेश कुमार चौहान आदि को पुरस्कार किया जाएगा।

