सिवान:मलमलिया में शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। शनिवार को जेडीयू नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने विधायक पुत्र चेतन आनंद के साथ कौड़ियां वैश्य टोली पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
आनंद मोहन ने सारण डीआईजी नीलेश कुमार से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सख्त सजा दिलाई जाए। सरकार स्पीड ट्रायल चलाए। उन्होंने कहा कि सरकार न किसी को फंसाती है, न बचाती है। अपराधी कितना भी ताकतवर हो, बख्शा नहीं जाएगा।
विधायक चेतन आनंद ने कहा कि दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी।
शनिवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने कौड़ियां वैश्य टोली पहुंचे। उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच कर रही है, लेकिन पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए डीआईजी के नेतृत्व में डीएसपी स्तर के अधिकारी को जांच सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि भगवानपुर थाने की पुलिस ने पहले की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसलिए पीड़ित परिवार को स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं है।
पप्पू यादव ने कहा कि वे शाम में राज्यपाल से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। उन्होंने स्थानीय और बाहरी आरोपियों के मोबाइल की जांच कर उनसे जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर प्रेमचंद सिंह, सतेंद्र पासवान, राजीव मिश्रा, संजय सिंह, फिरोज आलम सहित कई समर्थक मौजूद रहे। पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, प्रेमचंद सिंह, उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, श्रीराम सिंह समेत कई लोग भी वहां पहुंचे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment