Posting of Munshi, posting of Munshi not yet in the police station
तरवारा (सिवान) जी बी नगर थाना से मुन्सी के तबादला छह माह बीत गया है। लेकिन छह माह बीतने के बाद भी नए मुन्सी की पदस्थापना नहीं हुई। मुंसी के नहीं होने से चौकीदार थाना मुन्सी का काम करता है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की यहाँ पर दो मुन्सी का पद सृजित है लेकिन अभी तक मुन्सी का पोस्टिंग नहीं की गई है। जिसके कारण स्थानीय चौकीदार मुन्सी के कार्य में लगे हुए है जिससे थाना का गोपनीयता भंग हो जाती है। यही नहीं थाना मुन्सी के कार्य करने के कारण चौकीदार मन मानी करता है और लोगो को परेशान करता है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
कई लोगो ने नाम नहीं छापने के नाम पर बताया की स्थानीय चौकीदार मुन्सी का कार्य करता है जो सबको पूर्व से पहचानता है और किसी भी काम के लिए जब हम लोग थाना जाते है तो अच्छा से बात नहीं करता है साथ ही गलत को सही और सही को गलत बता कर गुमराह करता है। पहले जब मुन्सी पद स्थापित थे तो कोई ऐसी परेशानी नहीं होती थी। वही पासपोर्ट जाँच में भी इधर उधर करके परेसान करता है जिससे काफी परेशानी होती है। इस सन्दर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया की मुन्सी का पोस्टिंग नहीं होने के कारण चौकीदार से ही मुन्सी का कार्य करवाया जाता है। अगर मुन्सी का पोस्टिंग हो जाता तो चौकीदार को चौकीदार के कार्य में लगा दिया जाता।
रिपोर्टर विजय कुमार
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…
हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…
लेखक:धर्मेंद्र रस्तोगी छपरा:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जिसे पहले छत्तर मेला के नाम से…
सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…
सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में प्रेम प्रसंग के शक में…
Leave a Comment