मुजफ्फरपुर(बिहार)जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बिहार दिवस पर जिलावासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आपसी सद्भाव और समेकित प्रयास से जिले के विकास में योगदान देने की अपील की।
22 मार्च की सुबह से ही बिहार दिवस के कार्यक्रम शुरू हो गए। उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें अधिकारी, स्कूली बच्चे और आम नागरिक शामिल हुए। यह फेरी शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम से शुरू होकर इमली चट्टी, स्टेशन रोड, सदर अस्पताल होते हुए समाहरणालय पहुंची।
इसके बाद भारत माँ नमन स्थल पर उप विकास आयुक्त सहित अधिकारियों ने भारत माँ के चरणों में शीश झुकाया और माल्यार्पण किया। भारत माँ पार्क परिसर में अधिकारियों ने गुब्बारों का गुच्छा उड़ाकर जिले की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में स्कूली बच्चों की स्लो साइकिल रेस हुई। इसमें शिवम कुमार (मारवाड़ी उच्च विद्यालय) ने पहला स्थान हासिल किया। साक्षी कुमारी (बालिका उच्च विद्यालय, केडिया) दूसरे और प्रियांशु कुमारी (बालिका उच्च विद्यालय, केडिया) तीसरे स्थान पर रहीं। चयनित बच्चों को बिहार दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार, अभिजीत चौधरी समेत कई अधिकारी, स्कूली बच्चे और आम नागरिक मौजूद रहे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment