दहेज के लिए भगवानपुर में गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या,पति गिरफ्तार
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति पप्पू महतो को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

मृतका की पहचान सिपार निवासी कृष्णा महतो की 20 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। उसकी शादी पिछले वर्ष डेहरी गांव के लड्डू महतो के 25 वर्षीय पुत्र पप्पू महतो से हुई थी। शादी के बाद से ही पप्पू और उसके परिवार वाले दहेज में रुपये और वाहन की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर प्रीति के साथ मारपीट की जाती थी।

प्रीति के माता-पिता बबीता देवी और कृष्णा महतो ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या पप्पू समेत पूरे परिवार ने मिलकर की है। उन्होंने बताया कि दोपहर में ग्रामीणों से सूचना मिलने पर जब वे पहुंचे, तो प्रीति मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके गले पर दबाव के निशान थे।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएस अनिरुद्ध कुमार सिंह, एएसएस राजीव कुमार और मुनेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच शुरू की गई और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया। घटना के बाद सास, देवर और ननद घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
प्रीति की मौत की खबर मिलते ही उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में मातम पसरा हुआ है।