अररिया(बिहार)प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिये विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर में जिले की गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच के उपरांत उन्हें जरूरी सुझाव व दवाएं उपलब्ध करायी गयी. जांच में 18 गर्भवती महिलाओं को, जिनमें उच्च जोखिम प्रसव की संभावना है, खासतौर पर विशेष निगरानी के लिये चिह्नित किया गया, ताकि प्रसव के दौरान संभावित अड़चनों को दूर किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी चिह्नित महिलाओं का नियमित जांच किया जायेगा.
गर्भवस्था के दौरान नियमित जांच जरूरी :
जांच के संबंध में केयर इंडिया की डिस्ट्रिक्ट टीम लीड पर्णा चक्रवती ने बताया सदर अस्पताल के साथ ही जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में भी हर माह की तरह इस माह भी 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. उन्होंने बताया गर्भवस्था के दौरान नियमित जांच बेहद जरूरी है. इससे प्रसव के दौरान आने वाली चुनौतियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है. गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से अपने सेहत की जांच कराना चाहिये जिससे कि प्रसव के उपरांत जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित व सेहतमंद रह सके.
जांच के दौरान दी गयी सही पोषण की जानकारी :
जांच के लिये सदर अस्पताल पहुंची गर्भवती महिलाओं को अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद व केयर इंडिया के नीतीश कुमार द्वारा पोषण सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने महिलाओं को भोजन में हरी सब्जी प्रचुर मात्रा में लेने, दैनिक भोजन में केला, अमरूद, सेव, अनार, जैसे फल का नियमित सेवन की सलाह दी. गर्भवस्था के दौरान भोजन में अतिरिक्त नमक के प्रयोग से बचने को कहा गया. अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि शरीर में नमक की मात्रा अधिक होने से बीपी बढ़ने व चमकी की शिकायत प्रसव के दौरान अमूमन देखा जाता है. इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को इसके लिए सचेत रहना ज्यादा जरूरी है.
आयोजित शिविर में हुई सभी प्रकार की जांच :
आयोजित शिविर में पहुंची गर्भवती महिलाओं का सभी तरह की जरूरी जांच की गयी जिसमें एचआईवी, हीमोग्लोबीन, यूरिन, बल्ड प्रेशर, सुगर सहित अन्य जांच शामिल हैं.
कोरोना संक्रमण से बचाव की भी दी गई जानकारी :
जांच के लिये सदर अस्पताल पहुंची महिलाओं एवं उनके परिजनों को अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक जीतेंद्र प्रसाद द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी जानकारी से अवगत कराया. उन्होंने महिलाओं को भीड़-भाड़ वाले आयोजन से बचने, घर से बाहर निकलते वक्त आवश्यक रूप से मास्क का उपयोग करने व हर हाल में शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये प्रेरित किया. डॉ जीतेंद्र ने कहा कि जब तक कोरोना की कोई दवा नहीं आ जाती, हम इन्हीं उपायों पर अमल कर अपना व अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं.
आयोजित शिविर में अस्पताल अधीक्षक डॉ जितेंद्र प्रसाद, डॉ अनामिका, केयर इंडिया के डीटीएल पर्णा चक्रवर्ती सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment