Home

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी, दरभंगा में दलों संग बैठक

दरभंगा:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में निर्वाचन आयोग और विभाग के निर्देशों के आलोक में तैयारियों की समीक्षा की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल मतदाता 29 लाख 88 हजार 175 हैं। इनमें पुरुष मतदाता 15 लाख 53 हजार 760, महिला मतदाता 14 लाख 34 हजार 366 और थर्ड जेंडर मतदाता 49 हैं।

उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को अपने बीएलए की नियुक्ति सभी मतदान केंद्रों पर करनी है। अब तक बीजेपी ने 1712, जेडीयू ने 1214, आरजेडी ने 2793, कांग्रेस ने 2344 और सीपीआई ने 24 बीएलए की नियुक्ति की है। अन्य मान्यता प्राप्त दलों से भी बीएलए की नियुक्ति का अनुरोध किया गया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर प्रयास जारी हैं। मृत और स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

राजनीतिक दलों से भी अपील की गई कि वे अपने बीएलए और कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करें। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सुझाव भी दें।

उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत जिले में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 43 हजार 896 मतदाता हैं। इनकी सूची तैयार कर बीएलए के माध्यम से नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया।

लिंगानुपात अब 923 हो गया है, जो लक्ष्य 911 से अधिक है। नवविवाहित महिलाओं सहित छूटे हुए महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

जिले में अब तक कुल 28 हजार 670 फॉर्म-07 प्राप्त हुए हैं। इनमें से 11 हजार 184 मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए हैं। 90 वर्ष से अधिक आयु के 4559 मतदाता मृत या स्थानांतरित पाए गए, जिनके नाम हटाने के लिए बीएलओ ने फॉर्म-07 जमा किए हैं।

राजनीतिक दलों से ऐसे मतदाताओं की सूची देने को कहा गया, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, ताकि जांच के बाद नाम हटाया जा सके। साथ ही छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए सूची देने को भी कहा गया।

हर महीने 1 से 5 तारीख के बीच मतदान केंद्रवार नवपंजीकृत, विलोपित और संशोधित मतदाताओं की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाती है। सभी दलों से इसे देखने का आग्रह किया गया।

मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया है। किसी केंद्र पर सुविधा की कमी हो तो उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को देने को कहा गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में योग्य नागरिक का नाम छूटे नहीं और अयोग्य का जुड़ने न पाए। जिला प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वच्छ चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें सभी राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी है।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष और प्रतिनिधि अशोक नायक, देवेंद्र कुमार झा, सुवंश कुमार यादव, नारायण पासवान, धनंजय कुमार सिंह, अनिल कुमार पासवान और दीपक पासवान मौजूद रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

अपना किसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राहुल राठौड़

पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…

5 days ago

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में अपना किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जन संपर्क कर समर्थन मांगा

समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…

1 week ago

जनता को तय करना हैं की नौवी पास चाहिए की इंजिनियर:मनीष वर्मा

भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…

1 week ago

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह

छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…

1 week ago

बिहार के छपरा में स्टेट चैंपियनशिप सेपक टकरा- 2025 का होगा आयोजन, युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का प्रयास: विजय शर्मा

छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…

1 week ago

लूट कांड का पर्दाफाश, 06 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…

1 week ago