सिवान:जिला समन्वय समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों की समीक्षा से हुई। जिला पदाधिकारी ने बताया कि महादलित बस्तियों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, संबंधित बीडीओ के साथ हर बुधवार और शनिवार को लगने वाले कैंप में अनिवार्य रूप से मौजूद रहें।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना के विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ देना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए विशेष विकास शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में सभी प्रमुख विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। विभागों से जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को दिलाया जाए।
शिविर से पहले सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करें। उनका नियमानुसार निष्पादन शिविर से पहले कर लें। जो लाभुक छूट जाएं, उनसे शिविर में आवेदन लेकर मौके पर ही समाधान करें।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिविरों का उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति परिवारों को 22 सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। इनमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, ई-ग्राम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हर घर नल जल योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, जनधन योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, ग्रामीण कार्य विभाग और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाएं शामिल हैं।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग और पंचायत राज विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment