भगवानपुर के 14 उच्चतर और 85 प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक नियुक्त
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के 14 उच्चतर माध्यमिक और 85 प्राथमिक विद्यालयों में नए प्रधानाध्यापक की नियुक्ति हुई है। सभी शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा पास कर प्रधानाध्यापक बने हैं। इनमें से अधिकतर ने अपने-अपने विद्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़िया टोला में राजकिशोर राम, बनकट पूर्व में राकेश कुमार, कौड़ियां बसंती में जावेद अख्तर, सराय परौली में सीमा गुप्ता, विलासपुर में कमलेश कुमार गुप्ता, सहसरांव में मोहमद मसूर आलम, बड़कागांव में रिंकी कुमारी, उत्तरी साघर सुल्तानपुर में अजय कुमार, खेड़वा में सीमा कुमारी, बिठुना में संगीता कुमारी, बंसोही में गौतम प्रसाद, भीखनपुर में अनिल कुमार और पंडित के रामपुर में विजय प्रसाद को प्रधानाध्यापक बनाया गया है।

राजकिशोर राम, राकेश कुमार, सीमा कुमारी और जावेद अख्तर ने विद्यालय का कार्यभार संभाल लिया है। सीमा कुमारी के पदभार ग्रहण करने से पहले उनके पूर्व विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माघर में शिक्षकों ने उन्हें विदाई दी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार, शिक्षक सुरेश कुमार, मदन कुमार, मुकेश कुमार, बसंत कुमार, संगीता कुमारी, निधि कुमारी, रंजना भारती, प्रिया सिंह, सूर्यप्रताप मिश्रा, ओमप्रकाश कुमार, अरविंद शर्मा और दिलीप कुमार गिरी मौजूद रहे।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने सभी नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब विद्यालयों को प्रशासक मिल गया है। इससे पठान-पाठन के माहौल में सुधार होगा।