Homeदेशबिहार

बाबा साहब की जयंती 14 अप्रैल को मनाने के लिए कार्यक्रम तय

भगवानपुर हाट(सीवान)एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने की तैयारी को लेकर बैठक कर 14 अप्रैल को मनाने के लिए कार्यक्रम तय की गई। बैठक की अध्यक्षता रामेश्वर राम ने की।

इसमें प्रधानाध्यापक लालाबाबू कुमार, शिक्षक मुन्ना कुमार राम, अशोक राय, जितेंद्र यादव, टुनटुन प्रसाद, सुरेश राय, अशोक कुमार शर्मा, योगेंद्र प्रसाद यादव, संजय शर्मा, उमाशंकर प्रसाद, देवानंद राम, लखन मांझी सहित कई लोग शामिल हुए।

बैठक में 14 अप्रैल को जयंती मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। आयोजन स्थल पर विशेष कार्यक्रम होगा। इसमें बाबा साहब के विचारों पर संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उत्साह दिखाया। जिम्मेदारियां तय की गईं।