टीबी, कैंसर, मधुमेह से बचाव को पीएसपी करेगा जागरूक
सिवान:स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सहुली पंचायत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) का गठन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को टीबी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कुष्ठ, कैंसर और फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करना है। पीएसपी का गठन प्रभारी मुखिया दुजिया देवी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान सीएचओ कुमारी प्रीति और वार्ड सदस्य रामेश्वर प्रसाद मौजूद रहे।

सीएचओ कुमारी प्रीति ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर नियमित एनसीडी स्क्रीनिंग की जाती है। इससे गंभीर बीमारियों की पहचान समय पर हो जाती है। पीएसपी के सदस्य अब स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग को गंभीर मरीजों की जानकारी देंगे। इससे समय रहते जांच और इलाज शुरू हो सकेगा।

डॉ. ओपी लाल ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है। इस अभियान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था तकनीकी सहयोग दे रही है। पीएसपी के सदस्यों को कालाजार, मलेरिया और टीबी से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही फाइलेरिया मरीज दूधनाथ यादव, सुरेंद्र प्रसाद, आशा देवी, कबूतरी देवी और उर्मिला देवी की जिम्मेदारी तय की गई।

सीएचओ ने बताया कि पीएसपी के सदस्य गांवों में जाकर लोगों को चमकी बुखार, मलेरिया और अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी देंगे। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएंगे।

इस मौके पर डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, वरीय डीसी नेहा कुमारी, बीसी सोनू कुमार, एएनएम आशा कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार, आशा कार्यकर्ता नूरसाबो खातून, सितवंती कुमारी यादव, श्रीमती कुमारी, भानुमति देवी, गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी और सुनिता देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।