Homeक्राईमदेशबिहार

जहरीली शराब कांड 341/22 का मुख्य सरगना राधे श्याम महतो गिरफ्तार

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 के दिसंबर माह में हुए जहरीली शराब कांड के मुख्य सरगना राधे श्याम महतो को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी राधे श्याम महतो, पिता हीरालाल महतो, भगवानपुर थाना कांड संख्या 341/22 में वांछित था।

यह कांड दिसंबर 2022 में भगवानपुर के ब्रह्मस्थान और सोंधानी गांव में जहरीली शराब पीने से हुई 5 लोगों की मौत से जुड़ा है, जिसमें एक चौकीदार भी शामिल था। घटना के बाद से मुख्य सरगना राधे श्याम फरार चल रहा था और पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए विदेश भागने की फिराक में था।गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर राधे श्याम को डोईला गांव से धर दबोचा।

सूत्रों के अनुसार, मृतकों ने परिजनों ने पुलिस को बताया था कि जहरीली शराब छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र के शराब तस्कर राधे श्याम महतो द्वारा सप्लाई की गई थी। इस शराब में 80% मिथाइल अल्कोहल की मात्रा पाई गई थी, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है।

इस कांड ने न केवल सिवान बल्कि पूरे बिहार में शराबबंदी कानून की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े किए थे।पुलिस ने इस मामले में अब तक चार अन्य गैर-जमानती अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद राधे श्याम को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।