राघोपुर में वृद्ध व्यक्ति की हत्या व अपहरण कांड का उद्भेदन, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
वैशाली:जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में 24 जुलाई को एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को जानबूझकर वाहन से कुचलकर घायल करने एवं बाद में अपहरण कर गायब कर देने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना राघोपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में उस समय घटित हुई जब मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से आए लोगों ने वृद्ध व्यक्ति लाल बहादुर दास को कुचल दिया और साजिश के तहत घायलावस्था में उन्हें गाड़ी में छिपाकर बिना इलाज कराए नदी में फेंक दिया।
इस संबंध में राघोपुर थाना कांड संख्या-203/25, दिनांक-24.07.2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(1)/3(5) BNS एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(ii)/(v) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
गनौर साह, पिता स्व. जगु साह, निवासी राघोपुर पश्चिमी, थाना जुड़ावनपुर, जिला वैशाली,राजन कुमार उर्फ राजा, पिता मुन्ना सिंह, निवासी राघोपुर पश्चिमी, थाना जुड़ावनपुर, जिला वैशाली।किरण देवी, पति दयानंद सिंह, निवासी राघोपुर पश्चिमी, थाना जुड़ावनपुर, जिला वैशाली।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि किरण देवी, जो वार्ड संख्या-03 राघोपुर पश्चिमी से निर्वाचित वार्ड सदस्य हैं, शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए उक्त कार से प्रखंड कार्यालय पहुँची थीं। पार्किंग के दौरान, अन्य अभियुक्तों ने मैदान में लेटे हुए लाल बहादुर दास को गाड़ी से कुचल दिया। बाद में साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उन्हें नदी में फेंक दिया गया।
अनुसंधान की प्रगति:
पुलिस अधीक्षक, वैशाली के निर्देशन में एसआईटी की टीम में अनु.पु.पदा. सदर-01 सुबोध कुमार, राघोपुर थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता संतोष कुमार शामिल हैं — ने मानवीय, तकनीकी एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित अनुसंधान करते हुए इस घटना में शामिल तीन अभियुक्तों की गिरफ्तार किया है।हालांकि जुड़ावनपुर थाना, राघोपुर थाना और NDRF की टीम मिलकर लाल बाबा घाट के समीप नदी में शव की बरामदगी के लिए सघन तलाशी अभियान चला रही है।साथ ही अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटनास्थल पर प्रयुक्त कार की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुटी है।