गिरिडीह(झारखंड)बिरनी प्रखंड के सिमराढाब, पलौंजिया और गुडीटांड़ में सोमवार को रेंजर सुरेश रजक के नेतृत्व में तीन अवैध आरा मशीन को ध्वस्त किया गया। छापामारी की कार्रवाई की भनक मिलते हीं क्षेत्र के कई आरा मशीन संचालक अपने अपने सामानों को हटाने में सफल रहे। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने पूरे टीम के साथ धावा बोलकर तीन अवैध आरा मशीन को जब्त करने की कार्रवाई की। छापेमारी दस्ता के साथ वन विभाग ने जेसीबी, ट्रैक्टर आदि उपकरणों के साथ सभी अवैध आरा मिल के मशीन तथा उपकरणों को जब्त कर साथ ले गई। जानकारी के अनुसार सिमराढाब के बद्री राणा, पलौंजिया के शिव कुमार राणा एवं गुड़ीटांड़ के रंजीत राणा के यहां से आरा मशीन सहित लाखों की लकड़ियों के ले जाने की सूचना है। इस संदर्भ में रेंजर सुरेश रजक ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे आरा मिलो पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। कहा विशेष सूत्रों के माध्यम से क्षेत्र में अवैध आरा मशीन चलने की सूचना आ रही थी इस वजह से टीम गठित कर कारवाही की गई है। आगे भी इस तरह की कारवाही जारी रहेगा। वहीं सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने बताया कि बड़ई समाज का रोजी रोजगार लकड़ी का ही काम है यदि वह यह नहीं करेगा तो क्या करे। अधिकारियों को यदि करवाई ही करनी है तो सभी पर करवाई होनी चाहिए भेद भाव क्यों । सोमवार को सुबह से ही दल बल के साथ वन विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई आरंभ की जिससे आरा मशीन संचालकों में अफरा तफरी मच गई। जेसीबी लगाकर आरा मशीन को उखाड़ने की कार्रवाई की गई इस दौरान संचालकों ने विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल मौजूद होने के कारण उनकी एक न चली। वहीं दूसरी ओर रेंजर की करवाई पर सवाल खड़ा करते हुए लोगों ने कहा कि जहां से पैसा पहुंचता है वहां करवाई नहीं हुई।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment