5 श्रद्धालु जाएंगे निशुल्क यात्रा पर
सीवान(बिहार)श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति के सदस्यों की बैठक शहर के लक्ष्मीपुर में की गई। इसमें प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए यात्रा पर चर्चा की गई। इसमें सर्व सहमति से 2 सितंबर से यात्रा कराने का निर्णय लिया गया। इस यात्रा में शामिल होने के लिए मार्च महीने में रजिस्ट्रेशन करने का निर्णय लिया गया। समिति के संयोजक सह अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह,संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय, विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु बाबू ने बताया कि जिन श्रद्धालुओं को इस यात्रा में शामिल होना होगा वे मार्च माह में अपना पहचान पत्र की छाया प्रति देकर रजिस्ट्रेशन करा लेंगे।
5 श्रद्धालु जाएंगे निशुल्क यात्रा पर
इस वर्ष भी पांच निर्धन श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। वैसे श्रद्धालु जो माता रानी का दर्शन करना चाहते हैं और वे कभी दर्शन करने के लिए नहीं गए हैं और आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर हैं, उन्हें यात्रा टिकट के साथ ठहरने, खाने और पूजा कराने की पूरी व्यवस्था समिति के सदस्य करेंगे।
पिछले साल सितंबर माह में हुई यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा कराई गई थी।बीते वर्ष 65 सदस्य श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए गए थे। इस वर्ष माता रानी के आशीर्वाद से इससे भी अधिक श्रद्धालुओं को जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
मार्च माह में रजिस्ट्रेशन इसलिए किया जाता है, ताकि ट्रेन का टिकट ज्यादा संख्या में कराने के लिए 4 माह पहले से तैयारी करनी होती है। माता रानी के दर्शन के लिए वर्ष 2014 से यात्रा शुरू की गई है। इस बार नौवें साल माता रानी के दर्शन के लिए यात्रा होगी। इस मौके पर अनूप कुमार, रंजीत कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार आर्यन, ज्ञान प्रकाश, प्रमोद कुमार ,रविशंकर आदि मौजूद थे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment