मोतिहारी:जिले के चकिया, चिरैया, कल्याणपुर और संग्रामपुर प्रखंड में रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया है। इसमें सीएचओ, आशा, जीविका दीदी, मुखिया, जनप्रतिनिधि, राशन डीलर, शिक्षक और समाजसेवी शामिल हैं। मंच का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आसानी से दिलाना है।
मंच के माध्यम से टीबी, शुगर, कुष्ठ, कैंसर और वेक्टर जनित रोगों से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट दी जा रही है। इसमें दवाओं के साथ विशेष चप्पल भी शामिल है। इसका उपयोग करने से हाथीपाँव के मरीजों को राहत मिलती है।
बुधवार को चकिया के बाटगंज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सीएचओ अमर चौधरी के नेतृत्व में रोगी हितधारक मंच का गठन हुआ। इसमें मुखिया कबीरा खातून, मुखिया प्रतिनिधि नसीर अहमद, एएनएम सुमन कुमारी, संगिनी झुन्नी कुमारी, जीविका कार्यकर्ता, 12 फाइलेरिया मरीज और दो वॉलिंटियर शामिल रहे।
सीएचओ अमर चौधरी ने मंच के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर बीपी, शुगर और अन्य जांच होने से टीबी, शुगर, कुष्ठ, कैंसर, फाइलेरिया और हाथीपाँव जैसे रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने वाली सेवाओं की जानकारी भी दी।
मुखिया कबीरा खातून ने आसपास के लोगों को चमकी बुखार के बारे में जानकारी देने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की बातों पर अमल कर बच्चों को इन खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सकता है। मरीजों ने विशेष चप्पल मिलने और इसके उपयोग की जानकारी मिलने पर खुशी जताई।
इस मौके पर सीएचओ, मुखिया, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य, सिफार के जिला प्रतिनिधि, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य लोग मौजूद रहे।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment