भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के मघरी में एसएच 73 पर स्थित राजेंद्र किशोरी रेजिडेंशियल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस। इस अवसर पर प्राचार्य राजेश रंजन ने ध्वजारोहण किया तथा वहां उपस्थित शिक्षकों तथा शिक्षेत्तर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आने वाले दिनों की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि अभी एक मुश्किल समय है। जिसमें छात्रों को विद्यालय में आना मना है। इस अवसर पर विभिन्न कक्षा तथा सदन के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। अतः मेरी शुभकामनाएं उन सबों के साथ है।
यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से कोविड के नियमों के अधीन किया गया। विद्यालय परिसर में कोविड नियमों का पालन पूर्ण रूप से किया जा रहा है। शिक्षक तथा शिक्षिकाएं विद्यालय परिसर से नियमित ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन करते हैं जिसमें शत -प्रतिशत छात्र भाग लेते हैं।
इस विपरीत समय में शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों का उत्साह देखते बनता था। ध्वजारोहण के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया । तथा उपस्थित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कोविड को ध्यान में रखते हुए पूर्व नियोजित वार्षिकोत्सव को स्थगित कर दिया गया है तथा मार्च के अंत में एक तिथि निर्धारित की जाएगी जिसमें विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment